हिंडोन क्षेत्र के बेरखेड़ा गांव में मंगलवार को दो बाइक भिड़ गई। इसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को जयपुर रैफर कर दिया गया है। चिकित्सक डॉक्टर बृजेश चौधरी ने बताया किकलसाड़ा निवासी सतेंद्र पुत्र भूरा शर्मा (30) एवं विजयपुरा निवासी मानवेंद्र पुत्र ओमवीर जाट, अमन पुत्र हंसराम (16) घायल हुए हैं। इनके परिजनों का कहना है कि बेलखेड़ा के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए थे। इस दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को घटना के बारे में जानकारी दी। सत्येंद्र एवं अमन की स्थिति काफी गंभीर पाई गई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.