एनीकट निर्माण के स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर आंदोलित ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन के बाद कलेकटर राजेन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए कलेक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता शिवराम मीना व कनिष्ठ अभियंता विनय मीना व देवेन्द्र को मौके पर जाने के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर पहुंच अधिकारियों ने जायजा लिया और लोगों की समस्याओं को सुनकर तीन दिवस में सर्वे रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया। करौली से अधिकारियों ने पंचायत समिति में रहकर लोगों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। प्रशासन की ओर से जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक ,विकास अधिकारी ज्ञान सिंह ,कनिष्ठ अभियंता विनय मीणा ने वर्तमान स्वीकृत स्थान व ग्रामीणों के द्वारा सुझाए गए स्थानों का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार की। इस मौके पर चांदनगांव सरपंच लक्ष्मन जाटव ,श्रीमहावीर जी सरपंच प्रतिनिधि यादराम गुर्जर ,अकबरपुर सरपंच प्रतिनिधी महेन्द्र सिहं, डीसी गुर्जर,हरिचरण पटेल,विजेन्द्र पटेल, अतर पटेल आदि मौजूद रहे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सबसे पहले श्रीमहावीरजी पहुंचे और ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान जलसंसाधन विभाग के एईएन शिवराम मीना के मौजूद नहीं होने पर फोन कर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। इसके बाद एईएन मौके पर पहुंचे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.