शहर के डाकघर परिसर में बुधवार को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जागरूक करने और सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ हर परिवार को मिले, को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों की बैठक डाकघर कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आगामी 10 फरवरी को एक ही दिन में पूरे प्रदेश में साढ़े सात लाख सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने का जो लक्ष्य रखा है, उसको लेकर भी निर्देश दिए। अधीक्षक डाकघर जयपुर देहात मंडल मोहनसिंह मीणा ने ग्रामीण डाकसेवकों को डाक विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में घर-घर जाकर प्रचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि बचत बैंक की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाएं और उनको इनका पूरा लाभ दिलवाने का प्रयास करें। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डाक विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर सभी जोबनेर डाकघर के अधीन आनेवाले डाकसेवकों को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ने व डाक विभाग की जन कल्याण योजनाओं का लाभ आमजन को दिलवाने के निर्देश भी दिए।
मुख्य आयोजन शाहपुरा कस्बे में होगा, जिसके मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के सांसद कर्नल राज्य वर्धन राठौड़ होंगे। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि ह़ंगे। बालिकाओं के खातों की पासबुक का वितरण और सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाने वाली संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रभारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर उमेश चंद सहायक अधीक्षक डाकघर सांभर लेक उपखंड, गजानंद यादव उप डाकपाल जोबनेर उप डाकघर सहित सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण डाकसेवक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.