कस्बे में बुधवार को अजय सामरिया के नेतृत्व में जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर सामरिया ने बताया कि टीम द्वारा रीको रोड सहित अन्य स्थानों पर कंबल वितरित किए गए हैं। आगे भी अभियान जारी रखकर जरूरतमंदों तक कंबल सहित अन्य सामान पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर अमर मीणा, सुरेंद्र सालोदिया, सुरेश खोज आदि भी मौजूद थे।
पक्की नाली तोड़कर अतिक्रमण करने की शिकायत
कालाडेरा| कस्बे में एक व्यक्ति ने वार्ड नंबर 13 में कुछ लोगों के खिलाफ सार्वजनिक पक्की नाली को तोड़कर अतिक्रमण करने की शिकायत कलेक्टर से की है। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि वार्ड 13 में कुछ लोगों ने सार्वजनिक पक्की नाली को तोड़कर आम रास्ते में अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे पानी रास्ते में बह रहा है। रास्ते की चौड़ाई भी कम हो गई है। इससे आने-जाने वाहनों की दुर्घटना की आशंका है। ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी गोविंदगढ़ को पूर्व में भी शिकायत दी हुई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.