आवेदन:मुख्य परीक्षा के आवेदन से वंचित 19 जुलाई तक करें आवेदन

करौली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजकीय महाविद्यालय करौली के प्राचार्य डा.ज्ञानेश्वर मीणा ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय कोटा की मुख्य परीक्षा 2021 के परीक्षा आवेदन भरने से वंचित परीक्षार्थी 19 जुलाई तक 100 रुपए के बिलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध व उत्तरार्द्ध परीक्षा में प्रवेश के लिए नियमित व स्वयंपाठी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के अभ्यार्थी ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र की हार्डकॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।