राजस्थान के अजमेर में एमटीटीवी और ईसका की ओर से आयोजित ब्यूटी पेजेंट और टैलेंट शो में डॉ. प्रीति मीना को मिसेज नेशनवाइड के टाईटल से नवाजा गया है।
जानकारी के अनुसार करौली जिले की हिण्डौन तहसील के बहादुरपुर गांव निवासी नायब तहसीलदार शिवदयाल मीना की बहू और कोटा जेडीबी कालेज की प्रोफेसर डॉ. प्रीति मीणा को मिसेज नेशनवाइड के टाइटल से नवाजा गया है। एमटीटीवी के निदेशक सुशील पाल ने बताया कि ये एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता में देश से विशेष योग्यता वाले 50 अवॉर्डी का चुनाव किया गया था। डॉ. प्रीति मीणा इससे पहले भी दो सौंदर्य प्रतियोगिता के खिताब जीत चुकी है।
उल्लेखनीय है यह मिसेज इंडिया करिश्मा 2019 और इंडिया स्टार दीवा 2020 रही है। इनके पति हरीश मीणा बारां जिले में प्रशासनिक अधिकारी रहे है। डॉ. प्रीति मीणा राष्ट्रीय पंजीकृत खादी फाउंडेशन की संस्थापिका है, जो वसुदेव कुटुंबकम की भावना पर आधारित है और प्रत्येक जीव जंतुओं की सेवा करना इस संस्था का उद्देश्य है। इस फाउंडेशन की ओर से वह महिलाओं को जागरुक करने का तथा रोजगार देने का कार्य कर रही है। डॉ. प्रीति मीणा केसर काव्य मंच की संस्थापिका है, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना तथा युवा कलमकार और साहित्यकारों को मंच प्रदान करना है। हाल ही में इनकी एक पुस्तक गीत केसर कस्तूरी मन की का प्रकाशन हुआ है। यह स्वयं भी एक कवियत्री है और साहित्य के क्षेत्र में इनका बहुत योगदान है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.