पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के संदिग्ध लोगों की सूचना के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर जिला प्रशासन ने कार्मिक नियुक्त किए हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि एनआईसी कक्ष में संचालित नियंत्रण कक्ष के वह स्वयं प्रभारी होंगे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07464-251335 रहेगा। प्रथम पारी में रामावि कोटा छावर के अध्यापक नरेश कुमार शर्मा जिनका मोबाईल नंबर 9783129176, द्वितीय पारी में राउप्रावि भंवरपुरा के अध्यापक राधारमण शर्मा मो.नं. 9461222336 एवं तृतीय पारी में राउप्रावि खूंडरी के अध्यापक राममूर्ति शर्मा जिनका दूरभाष नं.8769205945 को नियुक्त किया गया है। उक्त कार्मिक प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट संबंधित उपखण्ड अधिकारी जिला कंट्रोल रूम नंबर 07464-251335 व मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करौली के कंट्रोल रूम नंबर 07464-297031, व 7374009222 पर देना सुनिश्चित करेंगे।
पॉजिटिव- कुछ रचनात्मक तथा सामाजिक कार्यों में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें, आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती हैं। अनुभव...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.