पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
स्टाफ व संसाधनों के अभाव में पुलिस चौकी हाड़ौती की उपयोगिता सिद्ध नहीं हो रही है। जिसके चलते पुलिस स्टाफ को परेशानी हो रही है। वहीं आमजन को घटना व दुर्घटनाहोने पर समय पर सहायता नहीं मिल पा रही है। जिले के अंतिम छोर के क्षेत्र में सुरक्षा व कानून व्यवस्था राम भरोसे है। इस क्षेत्र में स्थापित पुलिस चौकी हाडौ़ती महज नाम की है। पुलिस चौकी में सुविधाओं व कार्मिकों की कमी के कारण यह कई बार बंद रहती है। ऎसे में अपराध की घटना होने पर ग्रामीणों को करीब 25 किलोमीटर दूर सपोटरा पुलिस थाने जाना पड़ता है।ग्रामसेवक भवन में संचालितपुलिस चौकी भवन निर्माण के अभाव में ग्राम सेवक भवन के दो कमरों में चल रही है। भवन में दरार होने के साथ बरसात में पानी टपकने से अभिलेख रखना भी मुश्किल हो जाता हैंतथा आसपास गंदगी से कई बार सिपाहियों के कमरे में जहरीले जीव जन्तु आदि घुस जाते हैं। पुलिस चौकी के लिए वर्ष 2014 में खसरा नं.567/1 में 2 बीघा आवंटित भी हो चुकी है।लेकिन अधिकारी भवन निर्माण की दिशा में कार्रवाई करना ही भूल गए।क्षेत्रवासी पुलिस चौकी भवन की मांग हर चुनाव में उठाते है,चुनाव के समय तो जनप्रतिनिधि लंबे-चौड़े वायदे भी करते हैं। लेकिन चुनाव बीतने के बाद पुलिस चौकी भवन का निर्माण ठंडेबस्ते में चला जाता है। इसकी वजह से दो कमरों में संचालित हो रही है।स्टाफ के रहने,जब्त किए गए वाहनों को खड़ा करने की जगह की कमी सहित अन्य सुविधाओं का भी टोटा है। रात को मुलजिम को पकड़ने के बाद रात में रखने की सुविधा नहीं है। जिसके कारण सिपाहियों को मुलजिमों की रखवाली के लिए रात भर जागना पड़ता है। ऐसे में पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मियों की कमी व बदहाल भवन सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किए हुए हैं।स्टाफ की भी कमी सुविधाओं की कमी के चलते यहां कोई पुलिसकर्मी ठहरना नहीं चाहता है।जबकि इस चौकी के अन्तर्गत करीब 33 गांव आते है, जिनके लिए पुलिसकर्मी अस्थाई रूप से पुलिस लाईन से नियुक्त किए हुए थे।उनको भी हटा दिया गया।जिसके कारण पुलिस चौकी पर तीन माह से ताला लटका हुआ है। हाडौती कस्बे में ग्राम सेवक भवन में पुलिस चौकी का संचालन किया जा रहा है। यहां बिजली कनेक्शन नहीं होने व पानी की व्यवस्था भी अस्पताल से की जा रही है।लगते हैं कई गांवइस चौकी से कई गांव जुड़े है। चौकी बंद रहने के कारण बडौदा गजराजपाल, ऐकट, हाडौती, बगीदा, सिमिर ग्राम पंचायत के करीब 33 गांवों के ग्रामीणों को 25 किलोमीटर की दूरी तय कर थाने आना पड़ता है। इन क्षेत्रों में यातायात के साधनों का भी टोटा है। इस कारण ग्रामीण कई बार चाह कर भी अपराध के सम्बन्ध में सूचना नहीं दे पाते हैं। प्रदान करने व पुलिस का दिल माना जाने वाला पुलिस रेडियो वायरलैस) इन दिनों बदहाली के कगार पर है। वायरलैस सेट पुराना होने व बैट्री के अभाव में खराब पड़ा हुआ है। जिससे पुलिस का सूचना तंत्र रेडियो वायरलैस भी भगवान भरोसे ही चलता है। पुलिस निरीक्षक सपोटरा बनवारीलाल ने बताया कि हाडौती पुलिस चौकी पर पुलिस लाईन से जाब्ता लगा हुआथा। उनको भी उच्चाधिकारियों ने हटा दिया। मेरे पास पर्याप्त जाब्ता नहीं होने के चलते चौकी पर जाब्ता नहीं लगाया गया है। जिसके कारण हाड़ौती पुलिस चौकी बंद पड़ी है।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.