खाद्य सुरक्षा योजना:सरकारी अधिकारी-कर्मचारी गरीबों के गेंहू को लेंगे तो होगी एफआईआर दर्ज

करौली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना ने बताया कि जिले में जिन सरकारी अधिकारी- कर्मचारियों की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना के गेंहू का दुरूपयोग किया गया है। उनसे वसूली धीमी गति होने को गंभीरता से लिया गया है। जिले में जिन सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों ने अवैध रूप से गरीबों के गेंहू का हक मारा है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 2 हजार 764 सरकारी अधिकारी - कर्मचारियों में से एक हजार 871 ने पैसा जमा करा दिया है। वहीं जिन्होंने गेंहू उठाकर गेंहू की रिकवरी जमा नहीं कराई है व अवैध रूप से गेंहू लिया है। उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर अधिकारी व कर्मचारियों के निलबंन की कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को कहा है।

खबरें और भी हैं...