पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सुखदेव डागुर| सभ्य व सशक्त समाज की परिकल्पना और नारीशक्ति की प्रतिबिंब बालिका सशक्तिकरण की दिशा में करौली कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अनूठी पहल की है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की मुहिम में नई सोच व नई उमंग के रंग भरने के लिए जिले में “म्हारी लाड़ो, म्हारौ गौरव’ अभियान की शुरुआत की है। करौली जिले में आज से लाडो अभियान का औपचारिक आगाज होगा, जिसमें मेधावी बेटियों का सम्मान और नवजात कन्याओं के माता-पिताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही प्रसूताओं को बेबी किट व मिठाई भी मिलेगी। राजकीय अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों के नाम पर खुद कलेक्टर पौधरोपण भी करेंगे। खास यह है कि रविवार को जिला स्तरीय समारोह के अलावा ब्लॉक स्तर पर भी बालिका सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम भी होंगे। लिहाजा, इस मुहिम से बालिका सशक्तिकरण के साथ ही स्त्री शक्ति को भी बल मिलेगा और यह पहल समूचे प्रदेशवासियों के लिए नजीर भी बनेगी। दरअसल, कुदरत की नियामत बेटियां जिस घर-परिवार में जन्म लेती हैं,वहां परवरदिगार की रहमत बरसती है। बेटियांे के कदम पडने से घर में सौभाग्य की दस्तक व आंगन में खुशियों की सौंधी महंक भी खुशहाली को बयां करती है। वहीं इसके विपरीत अशिक्षित समाज में लैंगिक भेद व असमानता की सोच व व्यवहार भी नजर आता है,जो गहन चिंतनीय विषय है। बहरहाल, समाज में बेटियों को उच्च शिक्षा व हरेक सेक्टर में आगे बढ़ने के लिए हौंसले की उडान भरने की जरूरत है। हालांकि, अब बेटियां कामयाबी के शिखर छूने के लिए बेटों को पीछे छोडकर निरंतर आगे भी बढ़ रही हैं, जो संतुलित व विकसित समाज का परिचायकभी है। करौली कलेक्टर की इस अनूठी मुहिम को साकार करने के लिए आईसीडीएस व महिला अधिकारिता विभाग के साथ ही अन्य विभाग भी जुट गए हैं। यही वजह है कि जिले में लाड़ो अभियान की शुरुआत की गई है,जो आगे भी जारी रहेगी। इस मुहिम के धरातलीय क्रियांवयन होने से सकारात्मक परिणाम व सामाजिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जो निश्चित रूप से दूसरों के लिए प्रेरणास्पद भी होंगे। इससे बेटी बचाओ, बेटी पढाओ,आगे बढाओ की सार्थकता सिद्ध होगी और समाज में लैंगिक समानता की आमजन के जहन में सकारात्मक सोच भी विकसित होगी।
कामयाब बेटियों के नाम को मिलेगी पहचान लाडली अभियान अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी के शिखर छूने वाली और संघर्ष व सफलता के आयाम गढ़ने वाली बालिकाओं के नाम को बडी पहचान मिलेगी। इससे खुद बेटी और उनके परिवारजन भी गर्व व गौरवांवित महसूस करेंगे। दरअसल, मीटिंग्स हॉल का लाडली सभागार व प्रमुख रास्ते को लाडली मार्ग जैसी विशिष्ट पहचान देने की प्लानिंग करौली कलेक्टर ने बीबीबीपी अभियान के एजेंडे में शामिल की है।लाडो बनें आत्मनिर्भर और निड़रबेटियों को उच्च शिक्षा व खुला माहौल देकर आत्मनिर्भर व निडर बनाने की जरूरत है। बेटियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य व सुदृढ होना जरूरी है। सिफर से शिखर तक का सफर करने वाली महिला व बेटियों की पहचान कर उनको समाज में मान-सम्मान दिलाने और विशिष्ट पहचान के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर विभिन्न अवसरों पर सम्मानित भी किया जाएगा।जिला स्तरीय सम्मान समारोह आजराष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत प्रतिभाशाली बालिका सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को दोपहर 12 बजे होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रभातीलाल जाट ने बताया कि बोर्ड कक्षा 10 व 12 वीं परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा।लाडली अवार्ड भी देंगे^अभियान अंतर्गत बेटियों को उच्च शिक्षा व हरेक सेक्टर में सहभागी बनाने और खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से हुनर दिखाने का मौका देंगे। ग्राम लाडली अवॉर्ड आदि दिए जाएंगे। आज मेधावी बेटियों को पुरस्कृत,टिव मिठाई के पैकेट्स बांटेगे। धीरे-धीरे बिंदुवार एजेंडे की पालना होगी,सभी विभागों ने काम करना शुरू भी कर दिया है।- सिद्धार्थ सिहाग, कलेक्टर, करौली
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.