पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जहां एक और मंगलवार को कलेक्टर ने नगर परिषद क्षेत्र करौली, हिंडौन एवं टोडाभीम में नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए हैं तो वहीं उपखंड अधिकारी ने मास्क नहीं लगाने पर दो दुकानों को सीज कर दिया है।जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए करौलीजिले के नगर परिषद क्षेत्र करौली, हिंडौन नगर परिषद क्षेत्र टोडाभीम नगर पालिका की राजस्व सीमा क्षेत्र में मंगलवार रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यह आदेश जहां फैक्ट्री है जिनमें निरंतर उत्पादन हो रहा है, रात्रि कालीन शिफ्ट चालू हो, आईटी कंपनियां, केमिस्ट शॉप अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालय, विवाह समारोह, चिकित्सा सेवा से संबंधित कार्य स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने वाले यात्री व माल परिवहन करने वाले, बाहरी वाहनों के आवागमन माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा कार्य के लिए नियोजित व्यक्ति व रेस्टोरेंट्स पर लागू नहीं होगा एवं इसके लिए अलग से पास की आवश्यकता भी नहीं होगी। कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालन कराने को लेकर प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को उपखंड अधिकारी देवेंद्र परमार ने दुकानों पर मास्क नहीं लगा कर बैठने वाले दुकानदारों की दुकान 48 घंटे के लिए सीज कर दी हैं। उपखंड अधिकारी ने बताया कि मास्क लगाए बिना ग्राहकों को सामान बेचने पर फूटाकोट पर शिवचरण लाल भगवती लाल की दुकान तथा कलेक्ट्री चौराहे पर मां गुमानो ईमित्र सेंटर को 48 घंटे के लिए सीज किया गया है।
मास्क नहीं लगाने वालों से हिंडौन में 107 लोगों से 15700 रु व गुढ़ाचंद्रजी में 12 जनों से 2400 रुपए जुर्माना वसूला
हिंडौन सिटी| पुलिस टीम व तहसीलदार ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कोविड नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 107 लोगों पर 15 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला है। तहसीलदार मनीराम खीचड ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बाजारों में 13 जनों से चालान कर 6000 की जुर्माना राशि वसूल की। इसी तरह कोतवाल हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि चलाए जा रहे अभियान के तहत हेड कांस्टेबल राधाचरण में 60 लोगों का चालान कर 6000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की । नई मंडी थाना अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि चलाए जा रहे अभियान के तहत 34 लोगों का चालान किया गया जिन से 3700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई । इसी दौरान उन्होंने एमबी एक्ट में कार्रवाई करते हुए सात जनों से 2700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की है।गुढ़ाचन्द्रजी/ ढहरिया| मंगलवार को तहसीलदार हरसहाय मीणा के नेतृत्व में टीम ने गुढ़ाचंद्रजी कस्बे में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोग और दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए 2400 रुपए का जुर्माना वसूल किया। तहसीलदार मीना ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए बिना मास्क लगाए पाए जाने पर प्रतिष्ठान सीज करने की चेतावनी भी दी है। मंगलवार को तहसीलदार हरसहाय मीणा, नायब तहसीलदार मोहन लाल शर्मा, पटवारी मनमोहन बwरवा, विजय सिंह मीणा, पुलिस कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह और रविंद्र सिंह को टीम ने कस्बे में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों और दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की। टीम ने कस्बे के बस स्टैंड सदर बाजार बाजार झंडा चौराहा आदि जगहों पर बिना मास्क लगाए गए लोगों के चालान काटे।
बार-बार हिदायत देने के बाद भी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी, मास्क का भी उपयोग नहीं, मेहंदीपुर बालाजी, टोडाभीम, सपोटरा व करौली में सीज की कई दुकानें
टोडाभीम/मेहंदीपुर बालाजी | गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराते हुए लापरवाही बरतने वाले संस्थानों में भीड़भाड़ वाले स्थानों व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अवहेलना करने वालो के खिलाफ और सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। मंगलवार को एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा के आदेशानुसार कस्बे में चलाए गए कोरोना जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रशासन ने व्यापारियों से मास्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील करने के बाद भी गाइडलाइन की अवहेलना करने पर प्रशासन को दुकानों को सील कर दिया। तहसीलदार पृथ्वीराज मीना ने बताया कि कस्बे के बालाजी रोड पर हनुमान टेक्सटाइल, श्री जगदंबे क्लॉथ स्टोर व एक मनिहार की दुकान सहित मेहंदीपुर बालाजी में राधेश्याम जनरालस्टोर, गोलू सहारिया रेस्टोरेंट को सील करने की कार्यवाही की गई।सपोटरा| उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में मंगलवार को कोविड़-19 एडवाइजरी की पालना नही करने पर कस्बे की ब्राह्मण धर्मशाला के सामने एक दुकान को सीज करने की कार्रवाई की गई। दूसरी ओर मास्क नही पहनने पर दो दर्जन लोगों से जुर्माना वसूल किया है।
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.