पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एस्सार हॉस्पिटल करौली में एक साढे 6 माह की गर्भवती महिला का सामान्य रूप से प्रसव हुआ जो करौली जिले में सबसे कम उम्र का प्रसव होने की चर्चा का विषय पूरे शहर भर में हवा की तरह फैल गया है। वही साढे 6 माह की महिला की डिलीवरी के बाद उसका बच्चा और महिला दोनों सुरक्षित हैं। एस्सार हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि हॉस्पिटल में साढे 6 माह के बच्चे को जन्म हुआ है जिसका जन्म के समय वजन 1 किलो 30 ग्राम था। जन्म के समय बच्चे के फेफड़ों का विकास नहीं हो पाने के कारण बच्चा सांस भी नहीं ले पा रहा था ।इस हालात में बच्चे को जयपुर रैफर करना भी खतरे से खाली नहीं था क्योंकि ऐसे ज्यादातर बच्चे रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। ऐसी स्थिति में हॉस्पिटल के नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अश्विन सोनी एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेपी गुप्ता ने नवजात को करौली में ही एन आई सी यू में भर्ती करके इलाज करने का निर्णय लिया। एस्सार हॉस्पिटल के निदेशक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि करौली पुलिस विभाग में कार्यरत कॉन्स्टेबल सरिता को गत दिनों देर रात अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिस पर उसने हॉस्पिटल में संपर्क किया जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या जादौन जांच कर देखा कि बच्चेदानी का मुंह खुला हुआ था । डॉक्टर संध्या ने तुरंत प्रसव द्वारा अत्यधिक प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म कराया। डॉक्टर अश्विन सोनी ने बताया कि इतने कम वजन कम उम्र के बच्चे में सबसे बड़ी चुनौती उसे विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन से बचाना था साथ ही उसका वजन बढ़ाना भी जरूरी था। अतः उसे एक विशेष प्रकार की मशीन में रखा गया और उसको लगातार आईवी फ्लूड के माध्यम से पोषण प्रदान किया गया। बच्चे में ब्लड शुगर का लेवल बहुत ही अप्रत्याशित रूप से कम ज्यादा हो रहा था लेकिन डॉक्टर अश्विन और एस्सार हॉस्पिटल के संपूर्ण स्टाफ की सजगता एवं समर्पण के कारण सभी बाधाओं पर विजय प्राप्त की गई। 13 दिन बाद बच्चे का वजन 1 किलो 300 ग्राम हो गया था बच्चे की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। अस्पताल के मैनेजर प्रवीण शर्मा ने बताया कि अब एस्सार हॉस्पिटल में राजस्थान सरकार की निशुल्क बीमा योजना के अंतर्गत सभी कार्ड धारकों का निशुल्क उपचार जांच और ऑपरेशन किए जा रहे हैं।न्यूरो फिजिशियन डॉ. दिलीप नागरवालकी गौरी मेडिकल पर सेवाएं आजहिंडौन सिटी। जयपुर के टैगोर हॉस्पिटल के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ दिलीप नागर वाल की गोपाल टॉकीज के पास गौरी मेडिकल पर माह के दूसरे एवं चौथे रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। डॉ दिलीप नागरवाल दौरा, मिर्गी, बेहोशी, चक्कर आना, गर्दन दर्द, सर्वाइकल, पैरों की कमजोरी, सिर दर्द, नजर की कमजोरी, याददाश्त एवं भूलने की बीमारी, पागलपन के दौरे, घबराहट, रीढ़ की हड्डी की रसौली या टीवी, हाथ पैरों में सुन्नपन होना या सूखना, कमर दर्द, पैरों का दर्द, चलने में लड़खडाहट,डिस्क या रीढ़ की हड्डी की बीमारियां, पुराना सिर दर्द या माइग्रेन, एक्सीडेंट या अन्य कारण से सिर की चोट से दर्द आदि रोगों से ग्रसित मरीजों की जांच कर परामर्श देंगे।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.