पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कस्बा शहर जय मीनेष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के लिए गुरुवार को हुए मैच में यूपी की टीम ने डाबरा की टीम को 5 विकेट से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। वहीं डाबरा की टीम उपविजेता रही।यूपी की टीम ने पहले टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। डाबरा की क्षेत्रपाल क्लब टीम कप्तान अजय मीणा के नेतृत्व में 17 ओवर खेलकर 142 रन बनाकर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की मेलबोर्न क्लब टीम के कप्तान सुरेश यादव के नेतृत्व में खिलाड़ियो ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उपविजेता डाबरा रही। पूर्व विधायक व ट्राईफैड के अध्यक्ष रमेश मीणा ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता के मैचों में सबसे अधिक 188 रन व 18 विकेट भी लिए। बिट्टू यूपी को मैन आॅफ दी सीरीज की ट्राफी दी गई। मैच मे एम्पायर की निर्णायक भूमिका प्रेम सिंह व सीताराम मास्टर की रही उन्हें भी कमेटी द्वारा शील्ड प्रदान की गई। विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता को 11 हजार रुपए व शील्ड देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समापन पर पूर्व विधायक रमेश मीणा ने कमेटी को 21 हजार रुपए भेंट किए। सरपंच केदार भोपा ने 5 हजार रुपए रमेश पटेल, भरोसी पटेल, विशंभर लहावद सहित कमेटी के सदस्य व कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। मैच देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ बनी रही। इस प्रतियोगिता मे आस पास के अलावा दूर दराज की 48 टीमों ने भाग लिया। व्यवस्था मंे अशोक लोफर, सुनील मीणा, भवानी मीणा, सोनू मीणा, रामनरेश, सीताराम मास्टर, हरकेश मीणा, प्रेम सिंह, स्कोर सीट पर रामराज मीणा सहित रामनरेश व बाबा चट्टान ने सहयोग किया। कॉमेंट्री मे बबलू हेडन व बलवीर ने बारी बारी से मैच की आंखों देखा हाल सुनाकर खेल प्रेमियो को प्रफुल्लित कर दिया।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.