आगामी शीतकालीन अवकाश में ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वावधान मे गांव सोप में अंडर 20 कब्बडी और दौड़ प्रतियोगिता 26 से 29 दिसम्बर तक चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इसमें 15 दिसम्बर तक ही टीमो का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ।टीमों के भाग लेने वाले दस खिलाड़ियों का नामांकन तब ही किया जाएगा जिसमे आईडी प्रूफ व फोटो जमा करा देंगे । आयोजकों ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता 1600 मीटर की होगी व कब्बडी मे विजेता को 1100 / व उपविजेता को 500/ एवं तृतीय स्थान वाले को 251/ का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । ग्रामीण विकास संस्थान के सचिव अथाई खेल कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया सोनी व कोच खेमराज मीणा ने बताया कि एक गांव से एक टीम ही भाग लेंगी । पहले आने वाली 6 टीमो की निःशुल्क एंट्री होगी विजेता टीम को अथाई विकास संस्थान द्वारा 3100/ व उपविजेता टीम को 2100/का नगद राशि का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.