खंडार थाना पुलिस ने बुधवार को एससी एसटी एक्ट में वांछित 6 माह से फरार पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। खंडार थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि वृत्ताधिकारी ग्रामीण राकेश कुमार राजौरा के निर्देशन में थाना हाजा के मुकदमा नंबर 19 2021 अपराध धारा 143, 341, 323, 504, 506, 427 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट में दर्ज था।जिसमें वांछित मनोहर पुत्र किशन, जगदीश पुत्र राधेश्याम, काड़ा उर्फ कमल पुत्र मनोहर, विजेंद्र पुत्र मोटूलाल नाई निवासी सांवटा व बल्लू उर्फ रामराज पुत्र बीरवल गुर्जर निवासी सांवटा को डिटेन कर मुकदमा हाजा अनुसंधान अधिकारी शकील अहमद आरपीएस एससी एसटी सैल प्रभारी सवाईमाधोपुर के समक्ष पेश किया गया, जिनको सीओ एससी एसटी सैल प्रभारी द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.