उपखंड मुख्यालय खंडार क्षेत्र में 849 राशन कार्ड धारी परिवारों का जन आधार नामांकन नहीं होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खंडार उपजिला कलेक्टर मनोज कुमार वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए है। खंडार ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 2020-21 बजट घोषणा के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने एवं इसके क्रियान्वयन के संबंध में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव द्वारा आदेश जारी किए गए थे।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक खंडार की 32 ग्राम पंचायतों में 849 एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवार ऐसे है जिनके पूरे परिवार का जन आधार नामांकन नहीं हो रहा है। ऐसे सभी परिवारों का जन आधार नामांकन किया जाना है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी द्वारा कार्य के प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी खंडार को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी 849 परिवारों का डाटा प्रर्वतन निरीक्षक रसद विभाग के माध्यम से राशन डीलरों को उपलब्ध करवा दिए गए है। योजना के तहत राशन डीलर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से परिवारों का डाटा एकत्रित कर ई मित्र संचालकों को देकर नामांकन करवाएंगे तथा प्रपत्रों की नामांकन रशीद आधार कार्ड के साथ ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में जमा करवाएगें। उन्होंने बताया कि ई मित्रों से जन आधार नामांकन के लिए प्रोग्रामर खंडार को नियुक्त किया गया है।x
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.