बंदूक दिखाकर व्यापारी से लूट का प्रयास:टिफिन से किया बदमाशों पर हमला किया तो फायरिंग कर भाग छूटे

कोटपूतली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कोटपूतली के डाबला रोड़ स्थित आदर्श नगर कॉलोनी के मोड़ पर शुक्रवार देर रात 10 बजे बाद एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर लूट की वारदात के प्रयास का मामला सामने आया है। व्यापारी कैलाश यादव अपने बेटे के साथ कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित दुकान को बढ़ाकर घर जा रहा था। जिसके पास दुकानदारी की नगदी से भरा बैग भी था। डाबला रोड़ स्थित आदर्श नगर मोड़ पर पहुंचते ही एक बाइक पर बैठकर आए तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोककर बैग छीनने का प्रयास किया।

व्यापारी व उनके बेटे ने खाली टिफिन से ही उनका सामना किया। जिस पर बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं व्यापारी ने स्वयं ही घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया। इस संबंध में जहां पीड़ित व्यापारी का कहना है कि लूट में असफल रहने पर बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस द्वारा फायरिंग की पुष्टि नहीं कि जा रही है।

वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।

एसएचओ सवाई सिंह का कहना है कि बदमाशों ने व्यापारी को केवल हथियार दिखाया था। फायरिंग हुई है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पहले भी हो चुकी लूट व डकैती की वारदात

1.आदर्श नगर के पास पटेल कॉलोनी में भी एक बाईक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक व्यापारी के घर के सामने ही बंदूक की नोंक पर उसके बेटों से लूट का प्रयास किया था।

2. स्कूलों में ई-मित्र संचालक पर फायरिंग कर चार लाख की लूट हुई थी वारदात

3. इसी सप्ताह देवता मैं क्रेशर व माइंस में हथियारों की नोक पर हुई थी लूट की वारदात

4. पावटा में घर में घुसकर फायरिंग कर किया था लूट का प्रयास, बचाव में आई महिला के गले से आरपार हुई थी गोली

5 पावटा नारेडा रोड शनि देव मंदिर के पास किराना व्यापारी व उसके बेटे से बंदूक की नोक पर डायलॉग रुपए की की थी लूट