नगर परिषद ठेकेदारों की लापरवाही के चलते बुधवार सुबह लाखों लीटर पेयजल बर्बाद हो गया है। कोटपूतली नगर परिषद के नागा जी की गौर स्थित पानी की टंकी के पास ठेकेदार द्वारा नाला की खुदाई के समय लापरवाही के कारण पेयजल सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा। नगर परिषद एवं अन्य विभागों में आपसी सामंजस्य नहीं होने के चलते इस तरह की समस्याएं आम तौर पर देखी जा सकती है।
नहीं हुई पानी की सप्लाई
पाइप लाइन टूट जाने के कारण सुबह कस्बे में पेयजल की सप्लाई नहीं हो सकी। जिसके कारण भीषण गर्मी में आमजन को भारी परेशानी हुई। अधिकारियों की लापरवाही के कारण गर्मी में आमजन को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।अगर समय रहते ठेकेदार द्वारा सावधानी से कार्य किया होता तो भीषण गर्मी में आमजन को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
नगर परिषद की लापरवाही के चलते पेयजल लाइन टूटने से आज नागा जी की गोर में पेयजल सप्लाई नहीं हुई। जलदाय विभाग के कार्मिक उसे दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। जल्दी पेयजल लाइन दुरुस्त कर दी जाएगी।
-हंसराज गुर्जर, जेईएन, जलदाय विभाग
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.