बजट घोषणा के अनुरूप कोटपूतली में खुलने वाले सरकारी वेटेरनरी कॉलेज के लिए राज्य सरकार ने जयपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर कोटपूतली में 30 एकड़ भूमि चिह्नित कर उसे आवंटित करने को कहा है। पशुपालन विभाग की शासन उप सचिव कश्मीकोर ने जयपुर कलेक्टर को पत्र भेजकर बजट घोषणा की पालना को लेकर 30 एकड़ भूमि वेटेरनरी कॉलेज को आवंटित करने को कहा है। माना जा रहा है कि वेटनरी कॉलेज पाथरेड़ी में बनेगा। राज्यमंत्री की दूरदर्शिता को लेकर कोटपूतली में खुले कृषि महाविद्यालय के लिए 200 बीघा जमीन आवंटित की गई थी। इसमें से 25 बीघा जमीन 220 केवी जीएसएस के निर्माण के लिए आवंटित कर दी गई है। शेष 175 बीघा जमीन में कृषि महाविद्यालय के अलावा वेटेरनरी कॉलेज का निर्माण होगा। बताया जा रहा है कि प्रतिवर्ष 80 बच्चे वेटेरनरी कॉलेज में अध्ययन कर पशु चिकित्सक बन सकेंगे।
इसके अलावा वेटेरनरी कॉलेज में 10 अन्य विभाग खुलेंगे ताकि क्षेत्र में पशु उत्पादन व पशु नस्लों में सुधार हो सकेगा। इस संबंध में राज्यमंत्री राजेंद्रसिंह यादव का कहना है कि कोटपूतली में लंबे समय से तहसील, एसडीएम कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय खेतड़ी ठिकाने के समय से पुराने भवनों मेंं ही चल रहे है। एडीएम व डीटीओ कार्यालय वन विभाग के कार्यालयों में चल रहे है। ऐसे में पुलिस लाइन व पुलिस विभाग, मिनी सचिवालय व डीटीओ कार्यालय के लिए भूमि आवंटित कर दी है। इन कार्यालयों की नई बिल्डिंगों के लिए बजट आवंटित कराने के लिए वे प्रयासरत है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.