कोटपुतली क्षेत्र में बढ़ती मौसमी बीमारियों के चलते कोटपुतली ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हरी यादव ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर खुर्द, मांजूकोट, रामपुरा, टोरडा गुजरान, टसकोला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भौनावास एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातिल में औचक निरीक्षण किया।
व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र टोरडा गुजरान और फतेहपुर खुर्द बंद पाए गए। रामपुरा सीएचओ ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले। जिसके बाद अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। डॉ. हरी यादव ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम में सजग रहने तथा सभी स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली, पानी, दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
जागरूक करने के निर्देश
ब्लॉक प्रोग्राम प्रबंधक विजय तिवारी द्वारा रामगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र, पीएससी बरखाना, उप स्वास्थ्य केंद्र राय करणपुरा, उप स्वास्थ्य केंद्र सारुंड का निरीक्षण किया। विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रखने एवं एनसीडी,सी बी सी के फॉर्म,ए एन सी एवं टीकाकरण के टारगेट पूर्ण करके मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.