कोटपूतली में प्रशासन द्वारा की जा रही तोड़फोड़ का मामला अब गर्माने लगा है। दो दिन पहले आजाद चौक में की गई तोड़फोड़ के विरोध में पीड़ित व्यापारी अपने परिवार के साथ कल शाम को धरने पर बैठ गया था। इस दौरान प्रशासन खाली करवाई जगह विद्युत पोल लगाने पहुंचा तो उन्होंने विरोध जताया। रात भर व्यापारी परिवार धरने पर बैठा रहा। इसके बाद अलसुबह अंधेरे में प्रशासन भारी पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचा और धरने पर बैठे परिवार को जबरन उठा दिया और हिरासत में लेकर पुलिस थाने भिजवा दिया। एहतियात के तौर पर 5 थानों के जाब्ता मौके पर तैनात रहा। प्रशासन की अंधेरे में की गई कार्रवाई को लेकर कस्बे के चर्चा का दौर रहा।
बीजेपी ने मंत्री पर लगाया आरोप
इधर, पूर्व संसदीय सचिव व RLP महासचिव रामस्वरूप कसाणा ने मौके पर पहुंच कर प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने गृह राज्यमंत्री पर भी कोटपूतली को मास्टर प्लान के नाम पर उजाड़ने का आरोप लगाया। कसाना ने पुलिस पर भी मंत्री के इशारे पर काम करने की बात कही। इतना ही नहीं, उन्होंने तोड़फोड़ की कार्रवाई में भेदभाव और दलालों के माध्यम से उगाही तथा परेशान करने का आरोप भी लगाया। इधर, कल शाम को सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी ली थी और प्रशासन पर भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया था।
उपखंड अधिकारी ऋषभ मंडल ने बताया कि आजाद चौक में अतिक्रमण हटाया गया था, वहां पर वापस अतिक्रमण करने की कोशिश की गई थी। खाली कराई गई जगह पर विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर लगवाए जाने थे जहां पर कल व्यापारी परिवार द्वारा व्यवधान डाल दिया गया था। 200 से 300 मकानों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी। जिस कारण आज सुबह विद्युत विभाग के कार्य में व्यवधान डाल रहे लोगों को हटाया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.