पहली ही बारिश में हाई वे लबालब:सर्विस रोड पर कई फिट भरा पानी, वाहन चालक सहित आमजन परेशान

कोटपूतली9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कोटपूतली क्षेत्र में देर शाम हुई तेज बारिश ने नेशनल हाईवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। तेज बारिश के चलते मुख्य बस स्टैंड पर सर्विस रोड पर कई फुट पानी भर गया। कोटपुतली नगर परिषद के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के सामने जलभराव के कारण कई वाहनों के ब्रेक डाउन हो गये।

सर्विस रोड बहती हुई नदी के रूप में तब्दील हो गई। पावटा मुख्य बस स्टैंड पर भी सर्विस रोड की यही स्थिति थी। कस्बे और सर्विस रोड से बाहर ले जाने वाले नाले अवरुद्ध होने के कारण कई जगहों पर पानी भर गया। यहां ऐसी ही स्थिति पिछले साल भी हुई थी, लेकिन उसका कोई समाधान नहीं किया। पहली ही तेज बारिश में ऐसी स्थिति होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर दुपहिया वाहन चालक तो गिरते गिरते बचे।

खबरें और भी हैं...