क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण की मांग:लोगों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध, एनएचएआई अधिकारियों को लिखा पत्र

कोटपूतली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सड़क निर्माण के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन - Dainik Bhaskar
सड़क निर्माण के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन

कोटपूतली में दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ बनी सर्विस लाइन की हालत बद से बदतर हो गई है। क्षतिग्रस्त सर्विस लाइन पर आए दिन दुपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं छोटे वाहन ब्रेकडाउन होने से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने राजमार्ग की सर्विस लेन पर बुढ़ी के होटल रोड़ पर क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण की मांग को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखा। वहीं क्षतिग्रस्त सड़क पर जल भराव से परेशान स्थानीय लोगों ने शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया। समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा कि एनएच 48 की सर्विस लाइन सबसे व्यस्त रोड़ है। लेकिन सड़क के बुरी तरह से टूट जाने से रोड़ का नामोनिशान नहीं बचा है। रोड़ से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन रहता है। लेकिन रोड़ के क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ उसमें पानी तालाब की तरह भरा हुआ है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

इस दौरान पुष्पेन्द्र सैन, ख्यालीराम, जगदीश, मुकेश, दिलीप, नरेश, रामजीलाल, महावीर, घनश्याम, अमित, दुलीचंद, जयसिंह, रोहिताश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।