कोटपूतली में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी पहुंचे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में धर्मों की लड़ाई चल रही है। हमें मिलकर रामराज्य की स्थापना करनी चाहिए। भाजपा राष्ट्रीय निर्माण का कार्य कर रही है। हमारा उद्देश्य राजस्थान राज्य का विकास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारत उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में विश्व पटल पर नेतृत्व कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान का दौरा
राठौड़ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नवंबर 2022 को राजस्थान के मानगढ़ आएंगे। जहां 109 साल पहले 1500 आदिवासी शहीद हुए थे। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
यादराम जांगल, मुकेश चनेजा, हेमसिंह भड़ाना, दिनेश कमांडेंट, शंकर लाल कसाणा, कुलदीप धनकड़, कृष्ण छावड़ी, विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.