विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के बाणगंगा धाम पर स्काउट्स द्वारा साफ सफाई कर सेवा कार्य किया गया। बाणगंगा धाम के नवीनीकृत घाटों के लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम महामंडलैश्वर जसवन्तपुरा से भीवांदास जी महाराज, कालाकोटा से बलदेव दास जी महाराज, त्रिवेणी से बलराम दास जी महाराज, मैड झुमका मन्दिर से राघवेन्द्र दास जी महाराज के कर कमलो से घाटों का लोकार्पण किया गया।
जिसमें स्काउट से सचिव फूलचन्द मीणा, लीडर ट्रेनर बंशीधर शर्मा, अभयसिंह शेखावत, हीरालाल स्वामी, रामगोपाल सैनी, गणपत लाल शर्मा, विक्रम कुमार कुम्भावत, चन्द्रपाल एवं कमलेश स्वामी उपस्थित रहे। जन प्रतिनिधि पूर्व विधायक डॉ. फूलचन्द भिण्डा, सामाजिक कार्यकर्ता रतना कुमारी भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.