प्रदेश भर की तरह कोटपूतली में पड़ रही भीषण सर्दी के चलते भारी मात्रा में फसलों का खराबा हुआ है। पशुओं में 80 से 90% नुकसान होने को लेकर किसानों ने उपखंड अधिकारी को मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा थे, जिसके तहत आज, पावटा एसडीएम राजवीर सिंह, तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, एएओ ओम भारती, कृषि पर्यवेक्षक सुरेंद्र यादव, सरपंच लाडाकाबास सरोज यादव, पूर्व सरपंच मदन यादव, महादेव यादव आदि ने किसानों की मांग पर आज विभिन्न गांवों में खराब हुई फसलों का जायजा लिया।
अधिकारियों ने सम्बंधित पटवारी और नायब तहसीलदार के साथ कोहरे के चलते खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया। इसके लिए एसडीएम ने सम्बंधित पटवारियों को राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार फसलों की गिरदावरी समय पर किए जाने के निर्देश भी दिए। वहीं पूर्व सरपंच मदन यादव ने बताया कि सरसों, जौ, मटर, टमाटर, टिंडा, तरबूज, खरबूजा, खीरा, मिर्ची को ज्यादा नुकसान हुआ है। पावटा एसडीएम राजवीर सिंह ने सभी को आश्वासन दिया कि जल्दी ही खराबा फसलों की गिरदावरी करवाकर सरकार के पास भिजवाई जाएगी।
जिससे किसानों को मुआवजा मिल सके और उनको कुछ राहत प्रदान की जा सके। क्षेत्र में सबसे अधिक सब्जी उगाने वाले क्षेत्र के किसान महादेव यादव ने सभी अधिकारियों को साथ लेकर विजिट की और बारीकी से फसल के बारे में जो नुकसान हुआ है, उसके बारे में बताया।
किसान नेता कैलाश ताखड़ ने बताया कि राज्य सरकार जल्दी किसानों को मुआवजा दें। जिससे उनको राहत मिल सके, नहीं तो किसान सड़कों पर उतरने पर मजबूर होंगे। इस दौरान पटवारी महेश रावत, सुरेंद्र, महादेव, लालचंद, मूलचंद चोरिया, मूलजी मेहता, रामकरण, रामकिशन, साधुराम, कैलाश, सरपंच जयराम, वार्ड पंच महेश, रामशरण, सुमन खोजा, बंसी सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.