पेंशनर समाज का सम्मान समारोह:वरिष्ठ पेंशनरों का साफा बांधकर किया सम्मान, पूर्व विधायक बोले- अपने दशकों के अनुभवों से लोगों को लाभांवित करें

कोटपूतली4 महीने पहले

बावड़ी कस्बे में राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना, अध्यक्ष कैलाश यादव ने बतौर अतिथि शिकरत की। इस दौरान अतिथियों ने उपशाखा के 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्स को साफा बांधकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

समारोह में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया। समारोह में वक्ताओ ने पैंशनर्स को वृद्धावस्था में सेहतमंद रहने के गुर बताए।
समारोह में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया। समारोह में वक्ताओ ने पैंशनर्स को वृद्धावस्था में सेहतमंद रहने के गुर बताए।

पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना ने कहा कि पेंशनर्स विभिन्न विभागों में कार्य के दशकों के अनुभव से लोगों को लाभांवित करें। इससे युवा पीढ़ी के कार्मिक कार्य शैली में अनुभवों को भी आत्मसात कर पाएंगे। दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए समारोह में उपशाखा के पदाधिकारियों ने पेंशनर्स समाज उप शाखा पावटा अध्यक्ष कैलाश चंद यादव सहित अतिथियों का साफा बांध व माला पहना कर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि सुपाच्य खाना, प्रात: काल भ्रमण, मौमस संबंधी एहतियातों को अपना कर स्वस्थ्य रह सकते हैं। साथ ही रक्तचाप, डायबिटीज आदि बीमारी होने पर नियमित चिकित्सा परामर्श व दवाएं लेने की सलाह दी। इस मौके पर प्रभातीलाल सराधना, बनवारीलाल स्वामी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, बनवारीलाल आर्य, हरि सिंह शेखावत, हनुमान सहाय गुर्जर, बद्री प्रसाद दायमा, सरदारमल यादव, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल दिल्ली प्रोफेसर अनुराग, डॉ. सुरेंद्र यादव, डॉ. विनीत यादव, डॉ अजीत यादव सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स समाज के लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...