नगरपरिषद ने हटाया बाजार से अस्थाई अतिक्रमण:दुकानदारों और व्यापारीयो में मचा हड़कंप, दुकानों के बाहर रखा सामान किया जप्त

कोटपूतली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नगरपरिषद ने शाम को बाजार में अचानक अतिक्रमण की कार्रवाई करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर व्यापारीयों में हड़कंप मच गया। नगरपरिषद के अधिकारियों ने दुकानों के आगे रखे काउंटर और सामना को जप्त कर ट्रैक्टरों में लोड करवा कर नगरपरिषद भिजवाया। अचानक हुई कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने आरोप लगाया है।

दीपावली का त्योहार कल ही समाप्त हुआ है, जिसको लेकर व्यापारी अपना काम धंधा कर वापस सामान को सीमित करने में लगे हुए थे। लेकिन बिना सूचना के नगरपरिषद ने कार्रवाई की है। इससे साफ प्रतीत होता है कि नगरपरिषद ने तानाशाही रवैया के चलते कार्रवाई की है।

व्यापारियों ने बताया जिस तरह कोटपूतली में व्यापारियों पर कार्रवाई हो रही है उससे लगता है कोटपूतली का कोई धनी धोरी नहीं है। दोनों और दुकानों को तोड़ने के बाद बिना मापदंड के बीचों बीच डिवाइडर बना दिया गया। जिससे रास्ते ओर भी संकरे हो गए ओर बिजली के पोल बीचों बीच लगे हुए हैं। जिनको पहले हटवा कर सड़क का निर्माण कर डिवाडर बनाना चाहिए था। लेकिन किसी भी प्रकार का बिना प्लान किए कोटपूतली में काम किया जा रहा है। जिसके चलते कस्बे सहित आसपास की पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।