भगवान परशुराम की शोभायात्रा का हुआ आयोजन:विभिन्न सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र, कमेटी ने बाइक रैली निकाली

कोटपूतलीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोटपूतली क्षेत्र में भगवान परशुराम अवतरण महोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत श्री परशुराम मंदिर प्रबंध कमेटी द्वारा भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शोभायात्रा कस्बे के अग्रसेन चौक, मुख्य बाजार, मुख्य चौराहा से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचेगी।

शोभायात्रा में भगवान परशुराम की प्रतिमा की भव्य सजावट की गई। यात्रा में भगवान परशुराम के संजीव झांकी सजाई गई साथ ही राधा-कृष्ण दुर्गा माता समेत अनेक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। झांकी परशुराम मंदिर से शुरू हुई जो साहिल आवाज में के साथ आगे बैंड बाजा पीछे घोड़ी ऊपर बच्चों को सवार वह बाइक रैली भी निकाली गई, साथ ही ट्रैक्टरों पर विभिन्न संजीव झांकियां निकाली गई जिन्होंने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कोटपुतली एवं विभिन्न क्षेत्र से आए हुए साधु संत, विद्वान एवं ब्राह्मण जन उपस्थित रहे। ज्ञानदास जी महाराज बड़नगर,सांवरमल शर्मा झींडा बालाजी,परशुराम मंदिर कमेटी कोटपुतली अध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा,किशोरी लाल शर्मा,जनार्दन शर्मा सर्व ब्राह्मण महासभा जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,शिक्षक नेता गजानंद टीलावत, राजेश शर्मा, सतीश शर्मा सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।