कोटपूतली में शुक्लावास स्कूल फील्ड को बचाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना का 13वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने एसडीएम विषय मंडल को ज्ञापन सौंपकर धरना स्थल पर सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। आज धरने की अध्यक्षता रामजी लाल मीणा (रेल्वे के रिटायर्ड अधिकारी) ने की। जिसमें उन्होंने कहा कि जब तक जिंदगी रहेगी गांव के साथ प्रत्येक जनहित के काम में तन मन धन से साथ रहने और स्कूल फील्ड में गांव के विजय होने धरना प्रदर्शन में साथ रहने का संकल्प दोहराया। वक्ताओं में पूर्व सरपंच ओमकार यादव और रिछपाल वर्मा ने कहा कि कुछ लोग षडयंत्र पूर्वक स्कूल की जमीन को हड़पना चाहते है। उनकी यह कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी। इसका हम खुलकर विरोध कर रहे है। धरना स्थल पर राधेश्याम शुक्लावास ने कहा कि एसडीएम कोटपूतली ने स्कूल फील्ड की जमीन पर स्टे ऑर्डर दिया हुआ है।
ग्रामीणों ने लगाए मिलीभगत के आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि भूमाफिया ने जयपुर RAA के पास गए अधिकारी रामवतार गुर्जर से ग़लत फैसला करवाया। जिसके बाद ग्राम पंचायत शुक्लावास मामले को रेवेन्यू बोर्ड अजमेर लेकर गई। रेवेन्यू बोर्ड अजमेर में ग्रामीणों की जीत हुई। रेवेन्यू बोर्ड ने आदेश किया कि RAA का फैसला निरस्त किया जाता है और एसडीएम कोटपूतली के स्टे ऑर्डर को बरकरार रखा जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने मामले की फाइल को कोटपूतली एसडीएम के अधिकार क्षेत्र से हटाकर विराटनगर एसडीएम के अंतर्गत करवाई है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था।
धरने में ये रहे उपस्थित
धरने में दिलीप पहलवान, रंग लाल वर्मा, रिछपाल वर्मा, यादराम वर्मा, किशोरी लाल वर्मा, हवलदार मदनलाल यादव, ओमप्रकाश सेठ, सतपाल यादव, दाताराम गुर्जर, महेश जांगिड़, फूलचंद यादव, गोठू राम यादव, बनवारीलाल मीणा, रामजी लाल मीणा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.