मंदिर माफी की जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर टोरडा गांव के लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम रामगढ़ पचवारा सरिता मल्होत्रा, राहुवास नायब तहसीलदार ओमप्रकाश लखेरा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।राधेश्याम शर्मा, बृजमोहन शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, मोहर सिंह गुर्जर, सुरज्ञान गुर्जर आदि ने बताया कि टोरड़ा में गोपाल जी मंदिर की जमीन खातेदारी में है जिसका खसरा नंबर 156 के अंदर 6 विस्वा जमीन हैं। इस भूमि में पुजारी कई पीढ़ियों से काश्तकारी व देखरेख करता आ रहा है। इसके अंदर कन्हैया पुत्र खेमा ब्राह्मण निवासी टोरड़ा ने जबरन पुजारी को बेदखल करके कब्जा कर लिया और बाउंड्री बनवा रहा हैं। ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया जिस पर वह नहीं माना और पुजारी व गांव वालों से अभद्रता करता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.