खटवा गांव में 4 दिन से व्याप्त बिजली संकट को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत निगम के जीएसएस पर धरना देकर रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तथा प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। सरपंच राम प्रकाश सैनी, पूर्व सरपंच हेमराज माली आदि ने कहा कि 4 दिन से गांव में बिजली संकट बना हुआ है। थ्री फेस बिजली की आपूर्ति नहीं होने से बोरिंग खामोश पड़े हैं। पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से पशुधन के सामने पीने के पानी का संकट बना हुआ है। उन्होंने बताया कि बिजली अधिकारियों को एक बार मामले की जानकारी दी जा चुकी है मगर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
मजबूर होकर लोगों को जीएसएस पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। सहायक पुलिस निरीक्षक कैलाश चंद ने आश्वस्त करते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं को प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा। पूर्व सरपंच हेमराज माली ने अधिकारियों से कार्रवाई करने की है। सूरज मल सैनी, मुकेश सैनी, राजेश मीणा, विष्णु मीणा, लोडी राम मीणा, हेमराज सैनी, शंभू लाल सैनी, रामधन सैनी आदि ने कार्रवाई की मांग की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.