पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
विजयवर्गीय समाज स्थानीय सभा मालपुरा के नवीन अध्यक्ष पद हेतु निर्वरोध चुनाव बीती रात विजयवर्गीय सेवा सदन में सम्पन्न हुए । विजयवर्गीय युवा समिति एवं भाजपा शहरमण्डल मालपुरा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश विजयवर्गीय तथा पूर्व अध्यक्ष स्थानीय सभा कृष्णबिहारी विजय पीपलू व विजयशंकर विजय डूँगरी के निर्वरोध अध्यक्ष मनोनयन सम्बन्धी प्रस्तावना के मध्यनजर सभी समाज बन्धुओं ने सर्व सहमति से चुनाव करने कार्यवाही करते हुए नाम के प्रस्ताव आमन्त्रित किए।नवरतन विजय बिचून पूर्व अध्यक्ष कपड़ा व्यापार मण्डल मालपुरा ने सर्वप्रथम खड़े होकर अध्यक्ष पद के लिए हनुमान प्रसाद विजय राजपुरा वालों के नाम पर प्रस्ताव रखा। रमेश विजय बिचून, रामअवतार कापड़ी, रोहन बोरा, गोपाल सरसेना, ओमप्रकाश बोरा, अमित डिग्गी वालों ने खड़े होकर नवरतन विजय द्वारा दिये गए प्रस्ताव का समर्थन किया।
सामाजिक व्यवस्थाओं के अनुरूप रामजीलाल बोरा ने अध्यक्ष पद के लिए सीताराम जी डालमिया के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका गणेश विजय बम्बोरी वालों ने समर्थन किया। लेकिन सीताराम डालमिया ने स्वंय ने अध्यक्ष बनने से इनकार करते हुए कहा कि चुनाव समाज को तोड़ता हैं। अभी हम सभी को समाज जोड़ने की आवश्यकता हैं। सदन में उपस्तिथ सभी लोगों ने सीताराम डालमिया इस अनुकरणीय पहल का स्वागत किया। निर्वाचन अधिकारी कृष्णगोपाल विजय मधुर, हेमराज विजय गोवर्धनपुरा ने हनुमान प्रसाद विजय राजपुरा वालों के अध्यक्ष पद पर निर्वरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए बधाई दी।
पूर्व अध्यक्ष एवं समाज के वयोवृद्ध आदरणीय मुरलीधर विजयवर्गीय ने नवीन अध्यक्ष हनुमानप्रसाद विजय को नवीन अध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई। नवीन अध्यक्ष हनुमान प्रसाद विजय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वो बिना किसी भेदभाव के समाज हित में अच्छे कार्य करेंगे।समाज बन्धुओ ने नवनियुकय अध्यक्ष का माला पहना कर मिठाई खिला कर स्वागत किया।बस्सी में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीकरण शुरूझिलाय| ग्राम पंचायत बस्सी में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र लोगों के पंजीयन कार्यक्रम को लेकर शिविर का शुभारंभ सरपंच सांवरमल मीणा ने किया। ग्राम विकास अधिकारी कैलाश, कनिष्ठ सहायक गंगा देवी मीणा, पंचायत सहायक आरडी यादव, रामधन प्रजापत सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता ने पंजीकरण किया।
पॉजिटिव- आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे। इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को बिल्कुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे। अपने प्रियजनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको सुखकर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.