मानसून की पहली बरसात:मालपुरा में डेढ़ इंच बारिश, घरों और दुकानों में पानी भरा

मालपुरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मालपुरा में बुधवार दोपहर बाद अचानक तेज अंधड़ व बादलों की गर्जना के साथ हुई मानसून की पहली बरसात ने पालिका व प्रशासन की पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी। एक घंटे से भी कम समय हुई तेज बरसात से समूचा शहर जलमग्न हो गया। सड़कों पर भरा पानी घरों व दुकानों में घुस गया।ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश से कच्चे घर ढह जाने से परेशानी हुई है। उधर तहसीलदार कार्यालय के वर्षा मापक यंत्र प्रभारी ने मालपुरा में 38 मिमी (डेढ इंच) बरसात होने की जानकारी दी है।

अचानक हुई तेज बरसात से शहर के महावीर मार्ग व बस स्टेंड सहित दूदू रोड डेयरी चौराहे सहित गांधी पार्क चौक व नवीन मंडी बाजार जलमग्न हो गए। बरसात के पानी की समुचित निकासी के इंतजाम नहीं होने से पहली ही बरसात में शहर की सड़कें दरिया बन गई।निवाई में हल्की बरसात : निवाई में हल्की बरसात होने से उमस बढ़ गई। बुधवार की शाम को तेज हवा के साथ हल्की बरसात हुई। कम बरसात होने से उमस बढ़ गई। हालांकि आकाश में बादल मंडराते रहे लेकिन तेज बरसात नहीं हुई।

खबरें और भी हैं...