मूर्ति होगी पुर्नस्थापित:मंदिर में सीताराम जी की मूर्ति होगी पुर्नस्थापित

नारौली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कस्बे के कोठी बाले बालाजी पर सीताराम जी की मूर्ति पुर्नस्थापित के लिए कार्यक्रम तय किया है। भक्त मण्डल के रमाकान्त मंगल ने बताया कि कोठी वाले बालाजी पर करीब 3 वर्ष से मंदिर निर्माण कार्य चल रहा था।जिस पर मंदिर व सिंहासन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ मूर्ति पुर्नस्थापना के लिए 16 जुलाई की रात्री 9 बजे से लालसोट व तलावड़ा के योगी गायक कलाकारों द्वारा शंकर भगवान का व्यावला,17 जुलाई की सुबह 9 बजे सामूहिक सुन्दरकाण्ड व रात्री 9 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन,18 जुलाई की प्रातः 11 बजे भगवान सीताराम मूर्ति की स्थापना की जावेगी।

खबरें और भी हैं...