पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत:पुलिस ने लोडिंग टैम्पों में पहुंचाया मुर्दाघर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर में एक बार हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यह मामला 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ करतारपुरा नाले के पास हुआ। घटना उस वक्त हुई जब जर्जर सड़क पर बने एक बड़े ब्रेकर से टकराकर एक एक्टिवा सवार 35 वर्षीय कन्हैया कुमार सड़क पर गिर गया। जैसे ही युवक सड़क पर गिरा सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने इस एक्टिवा सवार युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि घटना में एक्टिवा सवार युवक की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एक्सीडेंट थाना साउथ की टीम भी मौके पर पहुंची। पिकअप चालक युवक को कुचल कर मौके से फरार हो गया।

घटना के 45 मिनट तक शव सड़क पर पड़ा रहा

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक लोडिंग टेंपो को मौके पर बुलाया। शव को उसमे रखवा कर सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।कन्हैया कुमार बिहार का रहने वाला था। जो करतारपुरा इलाके में ही रहता था। कन्हैया पिंक सिटी टूर एंड ट्रेवल्स नाम की एक कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता था। देर शाम किसी काम से बाजार जा रहा था। अचानक से हादसा हो गया। फिलहाल एक्सीडेंट थाना साउथ सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है।

पुलिस की लाचारी एम्बुलेंस तक छीन ली मेंटनेस के नाम पर

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के पास दो एम्बुलेंस थीं। जिस का काम मुर्दा लाने और ले जाने का था। साल 2019 में जयपुर कमिश्नरेट के अधिकारियों ने उस एम्बुलेंस को मेंटनेस के नाम पर बाड़े मे भिजवा दिया। इसके बाद कमिश्नरेट के सभी थाने हर दिन परेशान होते हैं। अज्ञात शव,दुर्घटना में मौत या फिर हत्या या सुसाइड होने पर थाना पुलिस को अपने स्तर पर एम्बुलेंस की व्यवस्था करनी पड़ती हैं। इस में पुलिस का काफी समय खराब होता हैं।

खबरें और भी हैं...