राजस्थान पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। प्रदेश में 4 हजार 588 पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुलिस कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड और पुलिस दूर संचार में कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली गई है। पीएचक्यू में भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड में अतिरिक्त महानिदेशक विनिता ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थी आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा इस साल दिसंबर या फिर अगले साल जनवरी में आयोजित करवाई जा सकती है।
योग्यता
वैकेंसी डिटेल्स
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि 3 दिसंबर रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन ऑन लाइन ही किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होंगे।
यह परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए, ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी आदि के लिए 400 रुपए और अन्य राज्यों के एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए भी 500 रुपए परीक्षा शुल्क तय किया गया है।
खिलाड़ियों के 67 पदों के लिए अलग से निकलेगी भर्ती
इधर, खिलाड़ियों के 67 पदों पर भर्ती अलग से की जाएगी। इनके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.