जयपुर में विंटेज कार कलेक्शन देखने उमड़े सैलानी:रोल्स रॉयल, कैडिलैक, बेंटले जैसी 110 कारों को किया गया डिस्प्ले
राजपूताना आटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से जयपुर में दो दिवसीय विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। इस बार देश भर की 100 से ज्यादा कार को एग्जीबिशन में डिस्प्ले किया गया। जिन्हें देखने के लिए न सिर्फ राजस्थान बल्कि देशभर से कार लवर्स जयपुर पहुंचे। इस बार एग्जीबिशन में रोल्स रॉयल, बेंटले, मर्सिडीज, कैडिलैक, जगुआर जैसी का रुको डिस्प्ले किया गया था।
जयपुर के होटल जयमहल पैलेस में 100 से ज्यादा विंटेज और क्लासिक कार को डिस्प्ले किया गया।
कार एग्जीबिशन में रोल्स रॉयल, बेंटले, मर्सिडीज, कैडिलैक, जगुआर, एमजी फोर्ड जैसी कारों को डिस्प्ले किया गया।
राजस्थान समेत देशभर से डिस्प्ले की गई कार को देखने के लिए बड़ी संख्या में जयपुराइट्स जयमहल पैलेस पहुंचे।
आज विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के प्रमुख इलाकों में होती हुई फिर से जयमहल पैलेस पहुंची।
2 दिन तक चलने वाली एक्टिवेशन में कुल 110 विंटेज कार को डिस्प्ले किया गया था। जिनमें से कई कार 100 साल से ज्यादा पुरानी थी।
2 दिन तक चलने वाली कार एग्जिबिशन के साथ रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विनर्स को फर्स्ट, सेकंड और थर्ड कैटेगरी के प्राइस दिए गए।
जयपुर के गौरव नाहटा ने अपनी विंटेज कार में सोने और हीरों से जड़ी चाबी बनवाई। जो एग्जीबिशन में सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
(फोटो-वीडियो- ऋषभ सैनी)