Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बजट में शिक्षा विभाग के लिए कई ऐलान:1200 अंग्रेजी माध्यम के खुलेंगे नए स्कूल, 60 लाख विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म
उच्च शिक्षा में खुलेंगे नए कॉलेज।
शिक्षा विभाग में अब धीरे धीरे प्री प्राइमरी कल्चर शुरू हो रहा है। पहले मॉडल स्कूलों में इनको लागू किया गया था। अब अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूलों की सफलता के बाद इनमें भी प्री प्राइमरी कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। बजट में जिला मुख्यालयों के सभी 33 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं प्रारंभ होगी। साथ ही प्रदेश में 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों और कस्बों में भी 1200 अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल खोलने की घोषणा की गई है।
कोरोना के चलते स्कूल छोड़ चुके विद्यार्थियों को वापस स्कूलों से जोड़ने के लिए बैक टू स्कूल कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत आठवीं तक के बच्चों को यूनिफार्म निशुल्क दी जाएगी। सरकार की इस योजना का फायदा सरकारी स्कूलों में आठवीं तक पढ़ाई कर रहे 5935549 विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। इनमें प्रारंभिक शिक्षा 3374087 और माध्यमिक शिक्षा के 2561462 विद्यार्थी शामिल हैं।
बजट में हुई शिक्षा विभाग की अन्य घोषणाएं
- कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पूरक पाठ्यपुस्तकें निशुल्क दी जाएगी
- 600 राजकीय स्कूलों में कृषि संकाय खोले जाएंगे
- कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल व माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट टीवी व सेटअप बाक्स उपलब्ध कराया जाएगा
- 50 नए स्कूल खोले जाएंगे। 100 स्कूल क्रमोन्नत होंगे 15 नए स्कूल भवनों का निर्माण होगा
- कौशल विकास के लिए इन्क्यूबस सेल बनेगी
- 134 मॉडल स्कूलों और 37400 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 225 करोड़ की लागत से चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा
- शांति एवं अहिंसा निदेशालय की स्थापना होगी। इसके तहत 8870 पुस्तकालयों को बढ़ाकर 14970 किया जाएगा
- सर्वोदय विचार परीक्षा का आयोजन होगा। छात्रवृत्ति के लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण करना जरुरी होगा
- सेंट्रल पार्क जयपुर में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज की स्थापना होगी
- कोटा, अजमेर, जोधपुर, पाली, चूरू व भरतपुर में विशेष योग्यजन वाले आवासीय स्कूलों की स्थापना होगी।
- जयपुर के पोद्दार मूक बधिर उच्च माध्यमिक स्कूल और जोधपुर के गांधी बधिर उच्च माध्यमिक स्कूल में नए कॉलेज खोले जाएंगे।
- जयपुर के पोद्दार मूक बधिर उच्च माध्यमिक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में बदला जाएगा और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित किया जाएगा।
- 27 नए कॉलेज खोले जाएंगे। इनमें 17 महिला कॉलेज होंगे। इनमें 4 कॉलेज कुवारियां में किरण माहेश्वरी, भींडर में गजेंद्र सिंह, सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल और गंगापुर में कैलाश त्रिवेदी के नाम से कन्या कॉलेज खोले जाएंगे।
- 4 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे 4 नए आईटीआई खोले जाएंगे।
- 8 संस्कृत स्कूल क्रमोन्नत होंगे, भरतपुर में संस्कृत कॉलेज बनेगा।
- बांसवाड़ा में 25 करोड रुपए की लागत से वेद विद्यापीठ की स्थापना होगी।
- जयपुर में राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी स्थापित की जाएगी।
- कॉलेजों में शिक्षकों की कमी और छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फेकल्टी के रूप में विद्या संबल योजना लागू की जाएगी।
- 1500 स्कूलों में साइंस एंड स्पेस क्लब खोले जाएंगे।