राजस्थान के 9 जिलों में बारिश की चेतावनी:करौली में ढाई इंच बरसात, बीसलपुर समेत 3 बांधों से छोड़ा पानी

जयपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान में आज 9 जिलों में बारिश होने के आसार है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बरसात भरतपुर के बयाना में करीब ढाई इंच से ज्यादा रिकॉर्ड की गई। 3 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया। पार्वती डैम, कोटा बैराज और बीसलपुर बांध के गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आंध्रप्रदेश के तटीय एरिया में बंगाल की खाड़ी के पास एक नया सिस्टम बना है। इसकी ट्रफ लाइन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी हिस्से और हरियाणा से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम का असर पूर्वी राजस्थान में दिख सकता है। इससे भरतपुर, करौली, कोटा, बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर, अलवर और दौसा में बारिश होने की संभावना है।

भरतपुर के डीग में लगातार बारिश का दौर जारी है। खेतों में पानी भर गया। पानी भरने के कारण किसान गेहूं, चना और सरसों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं।
भरतपुर के डीग में लगातार बारिश का दौर जारी है। खेतों में पानी भर गया। पानी भरने के कारण किसान गेहूं, चना और सरसों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं।

ओवरफ्लो हुई बनास नदी
बीसलपुर बांध के 2 गेट खोलकर लगातार 6 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। इसके कारण टोंक, सवाई माधोपुर में कई जगह पर बनास नदी ओवर फ्लो होकर बह रही है। मलारना डूंगर में बनास नदी रपट से ऊपर बह रही है। इसके कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।

करौली क्षेत्र में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर जारी रहने से नदी, तालाबों और बांधों में पानी आया है। इसके साथ ही कई रास्ते प्रभावित हो गए हैं।
करौली क्षेत्र में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर जारी रहने से नदी, तालाबों और बांधों में पानी आया है। इसके साथ ही कई रास्ते प्रभावित हो गए हैं।

फसलों को नुकसान, गिरदावरी के निर्देश
बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खरीफ की फसलों को हुआ। सोयाबीन, तिल, ग्वार, मूंग समेत कई फसलें जो कटने के लिए या कटकर खेतों में है, वह भीग गई। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने बारिश से फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला कलेक्टर्स को नुकसान का आकलन करवाने को कहा है। बीमा कंपनियों को भी आकलन करवा कर मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।

दौसा के महवा में पिछले दो दिन से बरसात हो रही है। खेतों में पड़ी फसल पानी भरने के कारण खराब हो गई।
दौसा के महवा में पिछले दो दिन से बरसात हो रही है। खेतों में पड़ी फसल पानी भरने के कारण खराब हो गई।

इन जिलों में हुई बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर और जल संसाधन विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रतापगढ़, डूंगरपुर, अलवर, सीकर, जयपुर, अजमेर, बूंदी, बांसवाड़ा, झालावाड़, टोंक, उदयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, दौसा, बारां, धौलपुर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में बारिश हुई।

यहां हुई बारिश

जगहबारिश (MM)
डीगोद (कोटा)15
सांगोद (कोटा)20
खातोली (कोटा)14
देवल (डूंगरपुर)

10

चिखली (डूंगरपुर)13
डूंगरपुर शहर35
वेंजा (डूंगरपुर)16
गोविंदगढ़ (अलवर)7
नीमराणा (अलवर)8
कठूमर (अलवर)8
आमेर (जयपुर)10
चौमूं (जयपुर)55
माधोराजपुरा (जयपुर)19
नसीराबाद (अजमेर)10
केशवारायपाटन (बूंदी)13
नैनवां (बूंदी)19
गढ़ी (बांसवाड़ा)25
भूंगड़ा (बांसवाड़ा)14
सुनेल (झालावाड़)15
खानपुर (झालावाड़)10
असनावर (झालावाड़)10
अलीगढ़ (टोंक)17
चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर)17
खंडार (सवाई माधोपुर)18
बौंली (सवाई माधोपुर)13
मलारना डूंगर (सवाई माधोपुर)30
गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर)31
बस्सी (चित्तौड़गढ़)18
भैसोड़गढ़ (चित्तौड़गढ़)16
बड़ी सादड़ी (चित्तौड़गढ़)17
बेंगू (चित्तौड़गढ़)11
धरियावद (प्रतापगढ़)7
सलूम्बर (उदयपुर)12
झाडोल (उदयपुर)9
करौली30
मासलपुर (करौली)24
सपाेटरा (करौली)54
मंडरायल (करौली)40
सरमथुरा (करौली)45
श्रीमहावीरजी (करौली)33
बयाना (भरतपुर)68
डीग (भरतपुर)36
कुम्हेर (भरतपुर)40
उच्चैन (भरतपुर)38
नदबई (भरतपुर)39

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर26.621.2
भीलवाड़ा2922.8
अलवर23.421.9
जयपुर26.822.9
पिलानी (झुंझुनूं)24.621.1
सीकर25.220.2
कोटा28.523.7
उदयपुर30.623.3
बाड़मेर35.524.3
जैसलमेर35.322.8
जोधपुर32.323.3
बीकानेर32.621.7
चूरू25.720.4
गंगानगर32.222.6
धौलपुर30.424.1
नागौर30.419.6
टोंक28.323.6
बूंदी26.623.8
बारां29.723.6
चित्तौड़गढ़30.423.3
हनुमानगढ़31.521.4
जालोर33.722
सिरोही33.220.3
करौली27.623.6
बांसवाड़ा30.925.7