कोरोना की रफ्तार 5 गुना तेज, जयपुर हॉटस्पॉट:राजस्थान में एक हफ्ते में 363 पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस बढ़कर 438

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान में कोरोना फिर विस्फोटक होने लगा है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में ही 5 गुना केस बढ़ गए हैं। 22 दिसंबर को राज्य में 19 केस मिले थे, जो कल बढ़कर 97 तक पहुंच गए। इधर, जयपुर सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। राज्य में पिछले 7 दिन में जितने केस मिले हैं, उसके 65 फीसदी मामले केवल जयपुर के हैं। जयपुर में एक हफ्ते में 233 केस मिले।

33 जिलों की रिपोर्ट देखें तो जयपुर में दिसंबर में 28 दिन में अब तक 435 केस मिले हैं। वहीं, राज्य में इस महीने 851 केस सामने आए। आखिरी एक सप्ताह (22 से 28 दिसंबर) की रिपोर्ट पर नजर डालें तो राज्य में कुल 363 केस मिले। राजस्थान में वर्तमान में 438 एक्टिव केस हैं। जयपुर में इनकी संख्या 250 के करीब है।

4 महीने में जितने केस मिले, उतने सिर्फ 28 दिन में आए
जयपुर में कोरोना की रफ्तार किस तेजी से दिसंबर में बढ़ी है यह इस महीने के 28 दिनों की रिपोर्ट देखकर अंदाजा लगता है। इस साल अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर और नवंबर के महीने में कुल 462 केस मिले थे, लेकिन दिसंबर के महीने में 28 दिन के अंदर 435 केस मिल चुके हैं, जो पिछले चार माह में मिले कुल केस का 94 फीसदी से ज्यादा है।

प्रदेश में पिछले 4 हफ्तों में यूं बढ़े केस

सप्ताहजयपुरप्रदेश
1 से 7 दिसंबर67169
8 से 14 दिसंबर75183
15 से 21 दिसंबर60146
22 से 28 दिसंबर233363

6 जिलों में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा
राजस्थान के 33 जिलाें में जयपुर के अलावा 6 ऐसे जिले हैं, जहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसमें अजमेर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर और उदयपुर शामिल है। इन हर जिलों में दिसंबर के अंदर अब तक 20 या उससे ज्यादा मरीज मिल चुके है। वहीं सीकर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, गंगानगर और भीलवाड़ा ऐसे जिले है, जहां केसों की संख्या 10 या उससे ज्यादा है।