जयपुर पहुंचा मानसून, रिमझिम बारिश का दौर:5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा; राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बरसात

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भीषण गर्मी और उमस से लोगों को गुरुवार शाम राहत मिली। पूर्वी राजस्थान से एंट्री करने वाला मानसून प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जयपुर में भी बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है। एक ओर जहां मानसून की बरसात से लोगों के चेहरे खिल उठे, वहीं शहर की सड़कों पर पानी भरने से जाम लग गया। राजधानी के कई इलाकों में एक घंटे की तेज बरसात के बाद तापमान में भी चार-पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह भी काले बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं मौसम को और सुहावना बना रही हैं।

इससे पहले भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, सवाई माधोपुर समेत कोटा संभाग के जिलों में बुधवार रात तेज बारिश हुई थी। कई हिस्सों में 4 इंच तक पानी बरसा। जयपुर मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट देखें तो दौसा के लवान में 100MM(4 इंच) बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा भरतपुर के नगर, अलवर के मालाखेड़ा, बानसूर और जयपुर के शाहपुरा में 3 से 4 इंच तक पानी गिरा।

मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, झुंझुनूं, बूंदी, बारां, कोटा, टोंक, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिले में अच्छी बरसात रिकॉर्ड की गई।

मानसून की पहली बारिश में भीगा जयपुर
मानसून के पहले ही दिन जयपुर शहर में देर शाम झमाझम बारिश हुई। पूरे शहर में करीब एक घंटे तक तेज बारिश के साथ हवाएं चली। राजधानी के विजय पथ, इमली फाटक सहित पुराने शहर कई क्षेत्रों में जल जमाव हो गया। इस कारण यहां काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। इधर लोगों ने भी तेज बारिश में भीगकर मौसम का मजा लिया।

देर रात से बारिश सुबह रुक-रुक कर चली
भरतपुर, जयपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में भी रात को अच्छी बारिश हुई। जयपुर में रात करीब 10 बजे हल्की बारिश शुरू हुई और बिजली कड़कने लगी। जयपुर के ग्रामीण अंचल चाकसू, शाहपुरा, फागी में तेज बारिश हुई। दिल्ली रोड स्थित शाहपुरा में 85MM बरसात दर्ज की गई। इसी तरह चाकसू में 49, फागी 38, बस्सी में 21, विराटनगर में 19MM बारिश हुई।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केंद्र ने गुरुवार को जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर ,टोंक, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर , करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह 1 से लेकर 3 जुलाई तक राजस्थान के इन पूर्वी जिलों के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान के जालोर, नागौर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और चूरू जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

इन एरिया में हुई 2 इंच से ज्यादा बरसात

जगहबारिश (MM)
बानसूर (अलवर)85
मालाखेड़ा73
रामगढ़52
शाहबाद (बारां)69
नगर (भरतपुर)97
लवान (दौसा)100
रामगढ़ पचवाड़ा85
नांगल राजावतान66
दौसा शहर61
बसवा53
शाहपुरा (जयपुर)85
चाकसू49
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)58
बामनवास (सवाई माधोपुर)60
मलारना डूंगर47