सालभर से आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित होंगे। 7 दिन के ट्रेंड से ऐसा लग भी रहा है कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है या होने वाली है। अधिकांश राज्यों से सबसे पहले 40 बच्चे राजस्थान के संक्रमित हुए। डेढ़ साल में दो लहर आई लेकिन दो दिन में 23 बच्चे एक ही स्कूल के संक्रमित नहीं हुए। 4 दिन पहले जयपुर में दो दिन 11-12 बच्चे स्कूलों में संक्रमित हुए।
महाराष्ट्र, ओडिशा व कर्नाटक में छिटपुट जगह बच्चों के संक्रमित होने के साथ ही राजस्थान के 5 स्कूलों में 40 से बच्चे 7 दिन में पॉजिटिव आ चुके हैं। देश के 6 राज्यों में बच्चों में संक्रमण की घटनाएं आ रही हैं, उनमें राजस्थान सबसे पहले स्कूलों में कोहराम मचाने वाला राज्य है। दूसरी तरफ यूपी-एमपी, दिल्ली, और हरियाणा से यहां संक्रमण अधिक है।
गहलोत जता चुके चिंता- दूसरे देश फिर लाॅक डाउन लगा रहे, हमको तुरंत एक्शन लेना होगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान में लिखा 65% लोगों को दोनों टीके लगने के बावजूद आस्ट्रिया जैसे दूसरे देश लाॅक डाउन लगा चुके हैं। यूरोप में 20 लाख नए केस आए हैं जो महामारी की शुरुआत के बाद सर्वाधिक हैं। यूरोप में मार्च तक ज्यादातर जगह फिर आईसीयू कम पड़ेंगे ऐसे हालात बन रहे हैं। यूरोप में कोविड की स्थिति देखकर अभी भी बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है।
24 घंटे में अन्य राज्यों व राजस्थान में चल रहा ट्रेंड
राजस्थान - 29
गुजरात - 31
मध्यप्रदेश - 14
दिल्ली - 23
उत्तरप्रदेश - 4
पंजाब - 41
हरियाणा - 11
पिछले 7 दिन में किन किन राज्यों में मिले बच्चे
राजस्थान- 5 दिन में 5 स्कूलों के 41 बच्चे, जयपुर के 29 बच्चे
पंजाब - 2 दिन पहले मुक्तसर के खेड़ा नवोदय के 14 बच्चे
कर्नाटक - बैंगलुरू के प्राइवेट स्कूल में 33 बच्चे, धारवाड़ के मेडिकल काॅलेज में 66 स्टूडेंट
ओडिशा- 55 स्कूली बालिकाएं 3 दिन पहले पाॅजिटिव पाई गई
महाराष्ट्र- ठाणे के स्कूल में 3 दिन पहले 14 बच्चे संक्रमित, नागपुर में 7 दिन में 174 स्टूडेंट्स व स्टाफ पाॅजिटिव
केरल - प्रतिदिन 105-160 केस
महाराष्ट्र में स्टडी, दिसंबर तक माइल्ड तीसरी लहर
महाराष्ट्र देश में सबसे पहले तीसरी लहर की स्टडी करवाने वाला राज्य है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक बयान में कहा कि हमने विशेषज्ञों से तीसरी लहर के आने की संभावना और प्रभाव पर स्डटी करवाई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.