नेशनल ग्लोरियस अवॉर्ड 2022 का भव्य समापन:51 अचीवर्स को 40 कैटेगरीज में किया गया सम्मानित, बॉलीवुड गीतों पर थिरकती दिखी एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नेशनल ग्लोरियस अवॉर्ड  2022 में  दिखा मॉडल्स का रैंप पर जलवा - Dainik Bhaskar
नेशनल ग्लोरियस अवॉर्ड 2022 में दिखा मॉडल्स का रैंप पर जलवा

फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने जयपुर में अपनी स्टाइल और ग्लैमर के चार चांद लगाए। मौका था नेशनल ग्लोरियस अवॉर्ड (एनजीए) 2022 के गुलाबी नगरी में भव्य आयोजन का। आमेर स्थित होटल इंड़ाना पैलेस में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के साथ समाज में मूल्यवान स्थान बना चुके 51 हस्तियों को सम्मानित किया गया। जहां 51 अचीवर्स को 40 कैटेगरीज, जैसे फैशन, एजुकेशन, बिज़नेस, आर्ट एंड कल्चर, मेडिकल, ज्वेलरी, ब्लॉगर, एफ एंड बी, डिफेन्स जैसी कैटेगरीज में चयन किया गया।

नेशनल ग्लोरियस अवॉर्ड 2022 की चीफ गेस्ट रही बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे
नेशनल ग्लोरियस अवॉर्ड 2022 की चीफ गेस्ट रही बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे
51 अचीवर्स को 40 कैटेगरीज में दिया गया नेशनल ग्लोरियस अवॉर्ड
51 अचीवर्स को 40 कैटेगरीज में दिया गया नेशनल ग्लोरियस अवॉर्ड
अवॉर्ड नाइट में 3 फैशन सीक्वेंस भी आयोजित किए गए जहां मॉडल्स ने रैप वॉक से जीता सभी का दिल
अवॉर्ड नाइट में 3 फैशन सीक्वेंस भी आयोजित किए गए जहां मॉडल्स ने रैप वॉक से जीता सभी का दिल

कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि फ़र्स्ट इंडिया ग्रूप के सीईओ जगदीश चंद्रा, आयोजक लूपा मुद्रा गोगोई, कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर सुरभि गुप्ता, प्रबंधक रिंकु सिंह गुर्जर, अंबालिका शास्त्री सहित प्रदीप बिसवाल, अंशुल जैन, हुकुम सिंह कुंपावत, जे डी माहेश्वरी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में 3 फैशन सीक्वेंस भी आयोजित हुआ, जिसमें फैशन डिज़ाइनर रूचि पाठक ने रिसोर्ट वियर कलेक्शन शोकेस किया जिसमें मॉडल हिमाक्षी चौधरी शोस्टॉपर रही। साथ ही फैशन लेबल सार्थे ने अपना वेस्टर्न कलेक्शन रैंप पर पेश किया जिसमें मॉडल तनु चौधरी शोस्टॉपर रही।

फाइनल राउंड में डिज़ाइनर अरविन्द शर्मा ने इंडो वेस्टर्न गारमेंट्स रैंप पर शोकेस किया
फाइनल राउंड में डिज़ाइनर अरविन्द शर्मा ने इंडो वेस्टर्न गारमेंट्स रैंप पर शोकेस किया
डिज़ाइनर अरविन्द शर्मा के फाइनल राउंड में एलीट मिस राजस्थान 2022 श्वेता राजे शोस्टोपर रही
डिज़ाइनर अरविन्द शर्मा के फाइनल राउंड में एलीट मिस राजस्थान 2022 श्वेता राजे शोस्टोपर रही

वहीं फाइनल राउंड में डिज़ाइनर अरविन्द शर्मा ने इंडो वेस्टर्न गारमेंट्स रैंप पर शोकेस किया जिसमें एलीट मिस राजस्थान 2022 श्वेता राजे शोस्टोपर रही। जिसके बाद सेलिब्रिटी गेस्ट मुग्धा गोडसे ने बेस्ट प्रोडक्शन अवतार सिंह, बेस्ट इन स्किल डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग के लिए विक्रम सिंह, स्प्रिच्युल हीलर जयश्री रखेचा, ज्वेलरी डिज़ाइनर विनीता मालवीय, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर मयूर जोशी , यूथ आइकन ऑफ राजस्थान गौरव गौड़, टेलिविज़न आइकॉन एंड सूपर मॉडल आकांक्षा भल्ला, बेस्ट पीआर एजेन्सी इन राजस्थान स्पॉट्लाइट पीआर आदि कैटेगरीज में अवार्ड्स प्रदान किए गए।

खबरें और भी हैं...