सीएम के काफिले के सामने आए ABVP कार्यकर्ता, लाठीचार्ज:राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर हंगामा, नारेबाजी; पुलिस ने खदेड़ा

जयपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान यूनिवर्सिटी (RU) के बाहर मंगलवार दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्र अचानक सीएम गहलोत के काफिले के सामने आ गए। छात्रों के हाथों में काले झंडे थे और वे नारेबाजी करने लगे। वहां हंगामा होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ा। पुलिस ने ABVP की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष भारत भूषण यादव, सचिव रोहित मीणा, देव पलसानिया, गुलजार मीणा, मनु दाधीच को गिरफ्तार किया। इस दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी के महासचिव अरविंद जाजड़ा पुलिस से बचकर भाग निकले।

एबीवीपी के कार्यकर्ता सीएम के सामने विरोध-प्रदर्शन करने लगे तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा।
एबीवीपी के कार्यकर्ता सीएम के सामने विरोध-प्रदर्शन करने लगे तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा।

मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार को लॉ कॉलेज में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन करने गए थे। कार्यक्रम के बाद सीएम के लौटते समय ABVP राजस्थान इकाई के कार्यकर्ताओं ने वीरांगनाओं के सम्मान के मुद्दे को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।

सीएम अशोक गहलोत के काफिले के सामने आ गए थे एबीवीपी के कार्यकर्ता।
सीएम अशोक गहलोत के काफिले के सामने आ गए थे एबीवीपी के कार्यकर्ता।

इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि एनएसयूआई के झंडो का डिजाइन साल 1973 में हमने बनाया था। आज इन्हें देखकर गर्व होता है। हमने युवाओं और छात्रों को टारगेट बनाया था। उसी के अनुसार फैसले लिए हैं। पेपर लीक होने से सरकार की बदनामी होती है, लेकिन ऐसा देशभर में हो रहा है। आर्मी से लेकर कोर्ट तक के पेपर लीक हुए है। हमने तो बस से लेकर खाने तक की व्यवस्था की थी। पेपर लीक ने उस पर पानी फेर दिया।

गहलोत ने कहा कि हम चाहते हैं कि राजस्थान का युवा देश में कही पीछे न रहे। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। नॉलेज ही पावर है। राजस्थान में आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसी सारी शैक्षणिक संस्थान बन गए हैं। देशभर में राजस्थान मेडिकल का हब बन चुका है।

आरयू में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक
सीएम ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए घोषणा करते हुए कहा कि आरयू में 6 करोड़ की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत, सुभाष गर्ग, राजकुमार शर्मा, महेंद्र चौधरी, रफीक खान, संदीप यादव, गोपाल मीणा, अभिषेक चौधरी, हिमांशु जेफ मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत, सुभाष गर्ग, राजकुमार शर्मा, महेंद्र चौधरी, रफीक खान, संदीप यादव, गोपाल मीणा, अभिषेक चौधरी, हिमांशु जेफ मंच पर मौजूद रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर बानी संधू, हरियाणवी सिंगर विक्की काजला, एमडी और वीरू कटारिया परफॉर्म किया।

छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सीएम को गिफ्ट दी गई तस्वीर।
छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सीएम को गिफ्ट दी गई तस्वीर।

राजस्थान यूनिवर्सिटी के विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष हिमांशु जेफ अब तक NSUI और ABVP दोनों छात्र संगठनों में जुड़े हुए नहीं है।

बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने यूनिवर्सिटी पहुंचे स्टूडेंट।
बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने यूनिवर्सिटी पहुंचे स्टूडेंट।

यूनिवर्सिटी चुनाव से मिले कई बड़े नेता

बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में विधि महाविद्यालय काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इससे पहले राजस्थान हनुमान बेनीवाल और महेंद्र चौधरी भी विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके हैं। जो बाद में राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष भी बने। ऐसे में राजनीति की पहली सीढ़ी माने जाने वाले राजस्थान यूनिवर्सिटी के विधि महाविद्यालय छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर दूसरे छात्र नेता अभी से सक्रिय हो गए हैं।