अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हो रहे बदलाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। शनिवार को जयपुर में डीजल की कीमत में 36 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद जयपुर में 1 लीटर डीजल 101 रुपए 94 पैसे, जबकि पेट्रोल 110 रुपए 92 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है, जो इनकी रिकॉर्ड कीमत है।
82 डॉलर के पार निकला कच्चा तेल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 82.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ये 3 साल में कच्चे तेल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में कच्चा तेल 82 डॉलर पार गया था। ओपेक के सदस्य देशों की हाल ही में हुई बैठक में आशा के अनुरूप परिणाम नहीं आया। उम्मीद थी कि जिस तरह से कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है, उसी तरह से इसका उत्पादन भी बढ़ेगा, लेकिन ओपेक ने उत्पादन में रोज सिर्फ चार लाख बैरल की ही बढ़ोतरी का फैसला किया है। इससे कच्चे तेल के दामों में तेजी आई है। इसके अलावा पिछले महीने इडा तूफान की वजह से अमेरिका में तेल की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमत के बाद पेट्रोल को 90 से 100 रुपए पहुंचने में 174 दिन और 100 से 110 रुपए प्रति लीटर पहुंचने में मात्र 135 दिन ही लगे। वहीं 2021 की शुरुआत में डीजल 82 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर था। इसके बाद 7 मई को डीजल के भाव 90 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर था, जो बढ़ते हुए 5 अक्टूबर को 100 रुपए पार पहुंच गया। ऐसे में जनवरी से अब तक पेट्रोल-डीजल के भावों में कई बार उतार-चढ़ाव हुए।
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
प्रदेश में 1 जनवरी को पेट्रोल 90 रुपए 94 पैसे लीटर था, जो 19 रुपए 48 पैसे से बढ़कर अब 110 रुपए 92 पैसे लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 82 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर था, जो 18 रुपए 47 पैसे बढ़कर 101 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर हो गया है। इसके साथ ही घरेलू गैस के दाम में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जनवरी से अब तक गैस सिलेंडर 206 रुपए महंगा होकर 903 रुपए 50 पैसे पहुंच चुका है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.