राजस्थान की पहचान बन चुके महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को प्रदेश के 563 स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के एडमिशन के लिए लॉटरी निकली गई। वहीं अब 16 मई को लॉटरी के तहत स्कूलों में सिलेक्ट होने वाले बच्चों के लिस्ट जारी की जाएगी। जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
दरअसल, महात्मा गांधी स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मई को शुरू हुई थी। जिसके लिए जिला स्तर पर 10 मई तक अभिभावक आवेदन कर सकते थे। इसके बाद आज जिला स्तर पर स्कूलों में ही अभिभावकों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई है।
एडमिशन के लिए जरुरी होंगे ये डॉक्यूमेंट
इनके लिए निकली गई लॉटरी
प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर चल रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कक्षा एक में सभी प्रवेश नए होंगे। जिसके लिए 2 से 10 मई तक 88 हजार से ज्यादा अभिभावकों ने अपने बच्चो के एडमिशन के लिए आवेदन किया था। बता दें कि इस साल प्रदेशभर में 563 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में से 348 नए हैं। जिन्हें पिछले साल ही हिंदी से इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट किया गया है। ऐसे में इन स्कूलों में भी शिक्षा सत्र 2022-23 से हिंदी की जगह इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई शुरु कर दी जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.