परकोटा, ट्रांसपोर्ट नगर, ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर, जयसिंहपुरा खोर सहित आसपास के क्षेत्र में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए 165 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल कार्य करवाए जाएंगे। पीएचईडी ने वर्कऑर्डर जारी कर दिए है, अगले सप्ताह से कार्य शुरू होगा।
अभी इस क्षेत्र में करीब 106 एम-एलडी बीसलपुर पानी की सप्लाई है, यह कार्य पूर्ण होते ही 114 एम-एलडी अतिरिक्त यानी 220 एम-एलडी और बीसलपुर पानी दिया जाएगा। इससे 9 लाख से अधिक आबादी का फायदा होगा। वहीं रामनिवास बाग पंप हाउस से पेयजल सप्लाई का लोड कम करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर, ब्रह्मपुरी, न्यू फिल्टर प्लांट क्षेत्र के लिए अलग पाइप लाइन बिछेगी।
झालाना में सीडब्ल्यूआर और पंप हाउस बनेगा, जिसे ओटीएस से गुजर रही बीसलपुर लाइन से जोड़ा जाएगा। इस पंप हाउस से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए दिल्ली रोड न्यू फिल्टर प्लांट तक भी नई लाइन डलेगी। झालाना सहित 3 सीडबल्यूआर, 6 उच्च जलाशय, जयसिंहपुरा खोर में नई लाइनें बिछाई जाएंगी। परकोटा, शास्त्री नगर क्षेत्र की डैमेज लाइन बदली जाएगी।
पीएचईडी के नॉर्थ सिटी सर्किल एसई अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से जयसिंहपुरा खोर की पूरी 70 हजार आबादी को बीसलपुर पानी मिलेगा। वहीं परकोटा, ब्रह्मपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शास्त्री नगर व दिल्ली रोड क्षेत्र की कॉलोनियों में पेयजल किल्लत दूर हो जाएगी। परकोटे में सप्लाई समय बढ़ाने या बदलाव करने में सहूलियत होगी। इससे बासबदनपुरा में रात की बजाय दिन में सप्लाई की जा सकेगी।
राजधानी में मानसून आए 27 दिन बीत चुके है। पहले 20 दिन कमजाेर रहने के बाद आखिरी एक हफ्ते में इतना पानी बरसा कि 15 अगस्त तक का काेटा पूरा कर दिया। राजधानी में 11 जुलाई काे मानसून की एंट्री से 29 जुलाई तक केवल 100 मिमी पानी बरसा था। 30 जुलाई से सक्रिय हुए मानसून 8 दिन में 271.2 मिमी बरसा। 27 दिन में से 14 दिन में कुल 371.6 मिमी तक बारिश दर्ज हुई।
आगे क्या?
माैसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके बाद 10 से 20 अगस्त तक मानसून पूरी तरह कमजाेर रहेगा। 20 अगस्त के बाद से मानसून फिर सक्रिय होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.