(प्रेरणा साहनी). लॉकडाउन के कारण स्कूल-कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं। ऐसे में पढ़ाई ठप न पड़े, इसलिए भारत समेत दुनिया के 20 देशों के 90 हजार स्कूल जूम ऐप के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं। राजस्थान के भी कई स्कूल इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर खतरा ये है कि साइबर अपराधी यहीं से आपका पर्सनल डाटा भी चुरा रहे हैं। जूम एप पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर का फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल्स क्लास या सेशन के दाैरान घुसपैठ करके स्क्रीन पर आपत्तिजनक कंटेंट तक पाेस्ट कर सकते हैं। इसे ‘जूम बाॅम्बिंग’ कहते हैं।
दुनिया भर में इस्तेमाल हो रहे जूम ऐप के हजारों यूजर्स के ईमेल पते और उनके पासवर्ड डार्क वेब पर बिक रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे जूम अकाउंट की संख्या करीब 5,30,000 है। हालांकि जूम ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि यूजर्स के लाखों डेटा कैसे लीक हुए हैं। चिंता इसलिए भी है क्योंकि लॉकडाउन के कारण इन प्लेटफार्म पर बिजनेस मीटिंग और स्कूल व कॅालेज की क्लासेज ली जा रही हैं। यही वजह है कि सिंगापुर व ताइवान के स्कूलाें और न्यूयाॅर्क के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जूम एप पर पाबंदी लगा दी है।
तक बढ़ा, पर सुरक्षा की गारंटी नहीं है
जूम जैसे एप पिछले कुछ महीनाें में ही लाेकप्रिय हुए हैं। उनका रोज का ट्रैफिक 535% तक बढ़ा है। मगर सुरक्षा के लिहाज से इस पर भरोसा नहीं कर सकते। ऐसे में टीम व्यूअर या माइक्रोसॉफ्ट का स्काइप इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मुकेश चौधरी, साइबर एक्सपर्ट, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट
वाशिंगटन पाेस्ट के अनुसार जूम एप पर पोस्ट किए गए वीडियो के जरिए बच्चों के चेहरे, आवाज और निजी जानकारी भी शेयर होने का खतरा।
ऐसे समझें... साेचकर देखिए कि आपका बच्चा वीडियो कान्फ्रेंसिंग एप से क्लास अटेंड कर रहा हाे और अचानक काेई लेक्चर के बीच में आपत्तिजनक कंटेंट शेयर कर दे।
समाधान... ये 6 स्टेप आपको रख सकते हैं सुरक्षित
1. हाेम नेटवर्क सिक्याेरिटी
2. वेबकैम को यूं बंद करें
वेबकैम जब काम ना आ रहा हाे ताे उसे इस तरह बंद कीजिए।
एंड्राॅयड के लिए : सेटिंग, एप्स कैमरा, परमिशन, डिसेबल दबाएं। (वरना कागज या कपड़े से ढंक दें)
3. वीवीपीए इस्तेमाल करें
4. मजबूत पासवर्ड रखिए
5. स्क्रीन शेयरिंग मैनेज करें
6. जूम वेटिंग रूम यूज करें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.