अजबपुरा गांव में मंगलवार देर रात दौसा मनोहरपुर हाईवे पर देर रात को हुए सड़क हादसे में चौमू अग्निमशन केंद्र के कार्यवाहक प्रभारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। रात करीब 12:30 बजे अजबपुरा गांव के पास दौसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा में जाकर सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए और कार सवार लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार पिचक कर ट्रक के अंदर घुसी हुई थी।
इस वजह से किसी को भी बाहर नहीं निकाला जा सका। चंदवाजी थाना पुलिस ने क्रेन की सहायता कार को ट्रक से अलग कर घायल व मृतकों को कार से बाहर निकाला। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए निम्स अस्पताल रवाना किया। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए।
हादसे में चौमूं कार्यवाहक अग्निशमन अधिकारी गजेन्द्र सिंह (27) पुत्र बंशीधर जाट निवासी इटावा, अश्विनी यादव (26) निवासी अटेली हरियाणा व लालचंद मीणा (28) पुत्र सोहन लाल निवासी दंबा का बास की मौके पर ही मौत हो गई। मानावाली धानोता निवासी महेंद्र जाट गंभीर घायल हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.